- Home
- Chhattisgarh
- मास्क नहीं लगाने वाले 20 लोगों को रोक, लिया जुर्माना… निगम अमला ने नया बस स्टैण्ड और गांधी पुतला के पास की कार्यवाही…
मास्क नहीं लगाने वाले 20 लोगों को रोक, लिया जुर्माना… निगम अमला ने नया बस स्टैण्ड और गांधी पुतला के पास की कार्यवाही…
मास्क नहीं लगाने वाले 20 लोगों को रोक लिया जुर्माना
निगम अमला ने नया बस स्टैण्ड और गांधी पुतला के पास की कार्यवाही…
दुर्ग – नगर पालिक निगम दुर्ग का अमला ने आज मास्क नहीं लगाने वालों पर अभियान चलाया। उन्होनें गांधी प्रतिमा चैक और नया बस स्टैण्ड में लोगांे को रोक-रोककर 20 लोगों पर जुर्माना लगाया । स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक मनेसिंग मंडावी, राजेन्द्र सराटे, दरोगा सुरेश भारती, मनोहर शेन्द्रें, विनित वर्मा, शोएब खान सहित अन्य ने की कार्यवाही ।
सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाही प्रारंभ-
जिला कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देशानुसार आयुक्त हरेश मंडावी के मार्गदर्शन में मास्क नहीं लगाने वालों के साथ ही अब सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वाले लोगों और दुकानदारों पर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है । आयुक्त श्री मंडावी ने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि मास्क लगाने में जागरुकता आयी है अब सोशल डिस्टेंस का पालन कराना आवश्यक है । बाजार क्षेत्रों में लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं। जिन दुकानदारों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है उनके खिलाफ जुर्माने के साथ कानूनी कार्यवाही प्रस्तावित करें । समस्त दुकानदारों से अपील है कि कोरोना संक्रमण की संख्या में वृद्धि हो रही है इसे देखते हुये आप सभी की जिम्मेदारी बनती है कि अपने दुकानों में बिना मास्क के आने वाले व्यक्ति को सामान न देवें, साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत देवें । सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कराये जाने की स्थिति में जुर्माना लगाने के साथ दुकान को बंद कराने की कार्यवाही की जाएगी। जिसका आप स्वयं जिम्मेदार होगें ।