- Home
- Chhattisgarh
- कोविड इलाज कर रहे प्रायवेट हास्पिटल में समन्वय के लिए इन नोडल अधिकारियोें से कर सकते हैं संपर्क…..
कोविड इलाज कर रहे प्रायवेट हास्पिटल में समन्वय के लिए इन नोडल अधिकारियोें से कर सकते हैं संपर्क…..
कोविड इलाज कर रहे प्रायवेट हास्पिटल में समन्वय के लिए इन नोडल अधिकारियोें से कर सकते हैं संपर्क…
दुर्ग – कोविड इलाज कर रहे प्रायवेट हास्पिटल में इन नोडल अधिकारियोे से संपर्क कर सकते हैं। बी.एस.आर. सुपर स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल जुनवानी के लिए जिला खनिज अधिकारी किशोर गोलघाटे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नं. 9111710000 है। इसी प्रकारी मित्तल हाॅस्पिटल जुनवानी के लिए उपसंचालक उद्यानिकी श्री सुरेश ठाकुर, मोबाइल नंबर 9425597714, आई.एम.आई हाॅस्पिटल खुर्सीपार के लिए उप संचालक समाज कल्याण श्री दोनर सिंह ठाकुर मोबाइल नंबर 7587842145, 8319215269 को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार स्पर्श मल्टीस्पेशिलिटी सुपेला के लिए जिला योजना अधिकारी श्री डी.एस. वर्मा मोबाइल नंबर 9755986280 को, एस.आर. हाॅस्पिटल चिखली के लिए जिला विपणन अधिकारी सचिन भौमिक मोबाइल नंबर 9907802233 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के लिए महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन मोबाइल नंबर 6262470000 को, नवजीवन हाॅस्पिटल चिखली के लिए बीज निगम प्रक्रिया प्रभारी श्री एस. के. बेहरा मोबाइल नंबर 9425243872 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार व्ही.वाई. हाॅस्पिटल पद्मानाभपुर दुर्ग के लिए सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग के श्री विलियम लकड़ा मोबाइल नंबर 9406051277 को, वर्धमान हास्पिटल स्टेशन रोड दुर्ग के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती प्रियंवदा रामटके मोबाइल नंबर 7898791489, 7999030059 को, स्टील सिटी हाॅस्पिटल आदर्श नगर दुर्ग के लिए उप-संचालक जनशक्ति श्री आर.के. कुर्रे मोबाइल नंबर 9407610778, 9131235525 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।