- Home
- Chhattisgarh
- एस.आर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग जिले के उन पांच निजी संस्था में से एक जहा कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा…
एस.आर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग जिले के उन पांच निजी संस्था में से एक जहा कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा…
01 मार्च से टीकाकरण कार्यक्रम पूर्व निर्धारित स्वास्थ्य संस्थाओं एचसीडब्लू एवं एचएफडब्लू एवं द्वितीय डोज ही लगाया जायेगा…
जिला चिकित्सालय दुर्ग एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोहका में निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा…
जिले के पांच निजी संस्था को कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा…
आरोग्य सेतु एवं कोविन पोर्टल cowin.gov.in से अपना पंजीयन स्वयं कर सकते हैं….
दुर्ग – कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.गंभीर सिंह ठाकुर, डॉ. सुदामा चंद्राकर जिला टीकाकरण अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 मार्च से 60 वर्ष से ऊपर व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय दुर्ग एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोहका में निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। जिन्हें नगर निगम द्वारा चिन्हित व्यक्तियों को मोबिलाइज कर संस्था तक लाया जाएगा। निजी अस्पताल में टीकाकरण का शुल्क लिया जाएगा। जिसकी शुल्क राशि 250 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क है। जिले के पांच निजी संस्थान स्पर्श हॉस्पिटल भिलाई, सनशाइन हॉस्पिटल भिलाई, चंदूलाल चंद्राकार मेमोरियल हॉस्पिटल, नेहरू नगर भिलाई हॉस्पिटल एवं एससार हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग, मित्तल हॉस्पिटल भिलाई को शामिल किया गया है। वैक्सीन लगाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। 45 से 59 साल अधिक उम्र के लोगों को चिकित्सकीय प्रमाण पत्र(एमबीबीएस) के आधार पर वैक्सीनशन किया जाएगा। कोविड-19 टीकाकरण हेतु स्वयं के द्वारा आरोग्य सेतु एवं कोविन पोर्टल cowin.gov.in से अपना पंजीयन कर सकते हैं। आम जनता के लिए पंजीयन हेतु पोस्टर आज मध्यरात्रि को खोला जाएगा। कोविड 19 टीकाकरण के पात्रता की जांच के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होगी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पेपर फोटो के साथ एनपीआर स्मार्ट कार्ड। आज कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सभागार में निजी अस्पताल के चिकित्सक की अधिकारी व कर्मचारियों का को प्रशिक्षण दिया गया। अब तक जिले में एच.सी.डब्लू प्रथम डोज 14332, एफ.एल.डब्लू प्रथम डोज 13305, एच.सी.डब्लू दूसरा डोज 4584। आज तक कुल 32221 हितग्राहियों को वैक्सीन लगा।