- Home
- Chhattisgarh
- गनियारी महोत्सव के 12 वे साल के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुचे खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत……
गनियारी महोत्सव के 12 वे साल के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुचे खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत……
बेहतर संवाद
खुमान सिंह जांगड़े…
गनियारी – गनियारी महोत्सव के 12 वे साल के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुचे खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत छत्तीसगढ़ सरकार के सभी विकास कार्यो व इस दौरान आये हुए कलाकारों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिसमे पद्मविभूषण डॉ तीजन बाई ,पद्मश्री डॉ आर एस बारले, अमृता बारले, दिनेश जांगड़े , रामाधार साहू, खैरागढ़ विश्वविद्यालय के कलाकार और पार्षद के साथ साथ ग्रामीण भी उपस्थित रहे…
जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल कोसरे के सानिध्य में कार्यक्रम सम्पन हुआ
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





