• Chhattisgarh
  • समिति के अघ्यक्ष महेश जयसवाल का स्वागत कर शासकीय कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशालीनगर, भिलाई की सामान्य परिषद् की बैठक आज आयोजित की गई…..

समिति के अघ्यक्ष महेश जयसवाल का स्वागत कर शासकीय कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशालीनगर, भिलाई की सामान्य परिषद् की बैठक आज आयोजित की गई…..

भिलाई। स्थानीय प्रबंध समिति इंदिरा गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशालीनगर, भिलाई की सामान्य परिषद् की बैठक आज आयोजित की गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. श्रीमती अलका मेश्राम ने सर्वप्रथम स्थानीय प्रबंध समिति के अघ्यक्ष महेश जयसवाल का स्वागत किया। जनभागीदारी समिति की वित्त समिति के वित्त सचिव, प्रो. दिनेश कुमार सोनी तथा प्रबंध समिति के सदस्य प्रो. सुरेश कुमार ठाकुर ने स्थानीय प्रबंध समिति के समस्त सदस्यों का स्वागत किया। स्थानीय प्रबंध समिति की सदस्य सचिव एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. श्रीमती अलका मेश्राम ने स्वागत संबोधन में समिति के सदस्यों का अभिनंदन करते हुए महाविद्यालय के विकास का ब्योैरा सिलसिलेवार प्रस्तुत किया। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि जनभागीदारी समिति के सदस्यों एवं जन सहयोग से महाविद्यालय का उत्तरोत्तर विकास होगा। स्थानीय प्रबंध समिति के अध्यक्ष  महेश जयसवाल ने वैशालीनगर महाविद्यालय में छात्र जीवन के अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि महाविद्यालय में खेल परिसर के विकास हेतु लोक निर्माण विभाग के प्राक्कलन के अनुसार जन प्रतिनिधियों के सहयोग एवं आर्शीवाद से शासन स्तर पर अनुदान लाने का प्रयास किया जाएगा। इस कार्य हेतु जनभागीदारी समिति संबंधित मंत्री एवं विभाग से संपर्क करेगी। सामान्य सभा की बैठक मे सांसद प्रतिनिधि श्री आकाश सिंग एवं विधायक प्रतिनिधि राजमणि दुबे ने बी.काॅम (कम्प्यूटर) की एक अतिरिक्त कक्षा के लिए प्रयास करने का संकल्प लिया। समिति की चर्चा में श्री अतुल साहू (उद्योग), हेमंत सोनी (पूर्व अध्यक्ष, लायंस क्लब) श्रीमती पुष्पा सिंह (व्याख्याता) श्रीमती बी. पोलम्मा (समाज सेविका) ने भी अपने विचार रखें। वित्त समिति के सचिव प्रो. दिनेश कुमार सोनी ने बजट प्रस्तुत करते हुए आय-व्यय का सिलसिलेवार ब्यौरा प्रस्तुत किया। आगामी सत्र में राष्ट्रीय मूल्यांकन एव प्रत्यांकन समिति छ।।ब् का दौरा प्रस्तावित है। नैक मूल्यांकन कमेटी के प्रभारी डाॅ. संतोष कुमार बोहरे ने मूल्यांकन हेतु महाविद्यालय की कार्य योजना प्रस्तुत की। बैठक के अंत में जनभागीदारी समिति के प्रभारी व प्राध्यापक डाॅ कैलाश शर्मा ने जनभागीदारी समिति के सदस्यो के प्रति आभार व्यक्त किया।

ADVERTISEMENT