• Chhattisgarh
  • किसानों के समर्थन में कांग्रेस की पदयात्रा, इस दौरान जगह- जगह नुक्कड़ सभाएं ली गई….

किसानों के समर्थन में कांग्रेस की पदयात्रा, इस दौरान जगह- जगह नुक्कड़ सभाएं ली गई….

भिलाई – किसानों के समर्थन में काँग्रेसजन किसानों  तीसरे दिन की पदयात्रा राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना कर निर्धारित समय पर शुरुआत की गई…

पदयात्रा के दौरान जगह- जगह नुक्कड़ सभाएं ली गई

पदयात्रा का शुभारंभ सुबह ब्लाक क्र 5 में पदयात्रा का शुभारंभ राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना कर मिलन चौक से श्रीराम चौक पहुँच कर इस्पात क्लब चौक हॉस्पिटल सेक्टर होते हुए गोल मार्केट सेक्टर 10 बी मार्केट,से सेक्टर 7 एवं सेक्टर 8 में भ्रमण कर आम सभा का आयोजन किया गया हैं।पदयात्रा पुनः ब्लाक क्र 4 में दोपहर 3:00 बजे गायत्री मंदिर में पूजा अर्चना कर यात्रा गायत्री मंदिर के बगल से झुग्गी झोपड़ी और बस्ती में भ्रमण कर D मार्केट से होते हुए E मार्केट के साथ ही लगे हुए B3 से M G M स्कूल के पास और P&T कॉलोनी के बाद HSCL कॉलोनी का भ्रमण करके साई मंदिर के होते हुए सी मार्केट ,जुबली पार्क उसके बाद A मार्केट ,काली बाड़ी ,पुलीस लाइन होते हुए सेक्टर 5 मार्केट का भ्रमण एवं सिविक सेंटर पहुँच कर पदयात्रा का समापन सभा स्थल पर हुई जहाँ काँग्रेस पार्टी के वरिष्ठ वक्तओं ने अपने विचार रखते हुए सभा को संबोधित किया सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू  ने कहा कि ना तो विपक्षी दलों की सलाह ली, ना ही किसान संगठनों से कोई चर्चा की,कोरोना के मुश्किल समय में चोरी-छुपे इन कानूनों को किसानों पर थोप दिया, जिसका देश के सभी किसान संगठन विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी किसान आंदोलन का पूर्ण रूप से समर्थन करती है..

पदयात्रा में पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह,पूर्व प्रदेश महासचिव सीजू एंथोनी,दिनेश पाठक,ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती दानेश्वरी साहू,गौरव श्रीवास्तव,श्रीमती तुलसी पटेल,प्रमोद प्रभाकर,ब्लाक प्रभारी संदीप निरंकारी,रज्जन अकील खान,दीपक भाटिया,सौरभ दत्ता,मनीष जिग्ज्ञासी,श्रीमती जानकी साहू,अफरोज खान,सुमित सिंह,जी याकूब,आदित्य सिंह,लक्ष्मी पति राजू,साकेत चंद्रकार,रवि शंकर सिंह,अरुण सिंह,सुजीत साव,अनीस खान,लादू राम सिन्हा,लखपति सोना,एल्डरमेन ललित साहू,मो शादाब,दिनशा तुमाने,जुल्फिकार सिद्दकी,सूर्यकांत सिन्हा,धर्मेंद्र वैष्णव,भोला,मोहनी,शैलेश प्रजापति,रंजय साव,राजीव यादव,शेख अकरम,गगन त्रिपाठी,याना साहू,बी एल मालवीय,बसन्ती गजभिये,कुंती साहू,कुसुमलता साहू,दिनेश शर्मा,मिना तुमाने, बसन्ती कनोजिया,अर्चना मिश्रा, धीरज सेन,श्रीनिवास,प्रमोद खंडेलवाल, माधुरी खंडेलवाल, मोहित खंडेलवाल,मनीष सोनकर,मो सफदर,विशाल यादव,अमित कुमार,सत्यम देवसिस मजूमदार,चिराग खंडेलवाल,बी एम सिंह,एस एन गुप्ता,  मनीष जग्यासी,  सहित सैकड़ो  की संख्या में काँग्रेसजन एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे…

ADVERTISEMENT