- Home
- Chhattisgarh
- भूतपूर्व छात्रों द्वारा सेवानिवृत्त साथियों का किया गया सम्मान….
भूतपूर्व छात्रों द्वारा सेवानिवृत्त साथियों का किया गया सम्मान….
भूतपूर्व छात्रों द्वारा सेवानिवृत्त साथियों का किया गया सम्मान…
भिलाई । मनगट्टा में पंडित नेहरू आदिवासी बालक छात्रावास दुर्ग के भूतपूर्व छात्रों द्वारा 20 वां वार्षिक मिलन समारोह एवं सेवा निवृत्त साथियों का सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव इंद्रजीत सिंह मंडावी उपस्थित रहे। पूर्व छात्रावास अधीक्षक शंकर देवदास ने कार्यकम की अध्यक्षता की। अतिथियों के स्वागत के बाद सेवा निवृत्त साथियों राधे श्याम नायक पुलिस अधीक्षक, कृपाल जी डीआईजी, मदन कौर डीआईजी, पलटू ठाकुर आपकारी, चैतुराम देशलहरे, जगत राम खरे, रमा मंडावी शिक्षिका का सम्मान स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल के द्वारा किया गया।
इसके अलावा छात्रावास के परिवार की सुपुत्री डिंपल का चयन 1990 में हुआ उनका भी सम्मान किया गया। राम भगवान चंद्रवंशी जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए उनका भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन बहादुर सिंह ने किया। कार्यक्रम में महिलाओं की दौड़ एवं पुरुषों का कुर्सी दौड़ रखा गया। कार्यक्रम में गोविंद, चुरेन्द्र सिंह, गोविंद ठाकुर, मंगिया बिहारी, राणा चंदन, धीरेंद्र सिंह ठाकुर,जवाहर लाल चंद्रवंशी, लक्ष्मी तारा आदि उपस्थित रहे।