• Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ मितान संगठन ने कराया खेल का आयोजन…..

छत्तीसगढ़ मितान संगठन ने कराया खेल का आयोजन…..

*छत्तीसगढ़ मितान संगठन ने कराया खेल का आयोजन*

भिलाई – छत्तीसगढ़ मितान संगठन के बैनर तले मिलन चौक कृष्णा नगर सुपेला वार्ड 4 में खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि भिलाई विधायक व महापौर माननीय देवेंद्र यादव व विशेष अतिथि सुपेला कोसानगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंद कुमार कश्यप, समाजसेवी चैन सिंह व सुरेश सर की उपस्थिति में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ मितान संगठन के अध्यक्ष एल्डरमैन नरसिंह नाथ ने किया समिति का प्रतिवेदन समिति के उपाध्यक्ष अली हुसैन सिद्दीकी ने प्रस्तुत किया, कार्यक्रम का संचालन समिति के महामंत्री राजेंद्र महिलांग ने व आभार प्रदर्शन समिति के विशेष सलाहकार संजीव आर्नल्ड ने किया
डांस प्रतियोगिता में रैप डांस में आयुष,ग्रुप डांस में जय श्री ग्रुप,स्लो डांस में डॉली यादव ,रौशनी पूनम ग्रुप डांस,प्रिया सेन स्लो डांस और 100 मीटर दौड़ सीनियर ग्रुप में सतीश वर्मा, विवेक वर्मा ,टी चित्रांक्ष,100 मीटर दौड़ जूनियर ग्रुप में विशाल पाल, लोकेश बेलदार,आदित्य खोब्रागडे, रंगोली प्रतियोगिता में काजल बंजारे, रानू वर्मा अनवीका सोनी, जिज्ञासा विश्वकर्मा संगीता राव , पेंटिंग (चित्रकारी )में टी चित्राक्ष, हर्षिता साहनी, रिफत खान,अनुष्का रावत,भावेश महिलांग, कुर्सी दौड़ में रिया मेश्राम, शुभम पटेल, मृगांश आदि बच्चों को पुरस्कृत किया गया!
मुख्य अतिथि देवेंद्र यादव ने छत्तीसगढ़ मितान संगठन के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा कि और बच्चों को पुरस्कार वितरण कर उन बच्चों को भिलाई और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने की प्रेरणा दी!
इस आयोजन में छत्तीसगढ़ मितान संगठन के ए जी नायडू , लालचंद वर्मा,मोहम्मद रफीक,परमानंद चंदेल ,आशीष साहू, मनोज विश्वकर्मा, रामचरण बांधे ,नरेंद्र पीपरोल ,रवि शंकर कुर्रे राजू कन्हाई ,अभिषेक सिंह, हरि चंदेल,लेखराम विश्वकर्मा, दिनेश वासनिक, अमीर अहमद,बाबूलाल साहू, महेंद्र सिंह, प्रमोद यादव पप्पू खान ,कुलदीप सिंह राठी ,डांस मास्टर प्रवीण बघेल,आरती वर्मा, कामिनी वर्मा ,सरिता साहू, सुनीता सिंह, तुमेश्वरी साहू ,बिंदिया वर्मा, पूर्णिमा शुक्ला ,श्वेता महिलांग,सती टंडन आदि सदस्यगण उपस्थित थे!

ADVERTISEMENT