• Chhattisgarh
  • कट टू:फेस्ट द्वारा आयोजित किया गया “गिग ऑन व्हीलस “……..

कट टू:फेस्ट द्वारा आयोजित किया गया “गिग ऑन व्हीलस “……..

कट टू:फेस्ट द्वारा आयोजित किया गया “गिग ऑन व्हीलस ”

कट टू: फेस्ट द्वारा आयोजित किए गए “गिग ऑन व्हील्स-२१” में रायपुर एवं भिलाई के ४०० से भी अधिक दर्शक….

 

भिलाई – युवा कलाकारों द्वारा Indie artists ( स्वावलम्बी कलाकारों ) के द्वारा बनायीं गयी एक भिलाई की टीम ‘कट टू: फेस्ट’ ने रायपुर एवं भिलाई में ५ विभिन्न स्थानों में “गिग ऑन व्हील्स-२१” का आयोजन किया।       वंशिका शर्मा बताती हैं इस कार्यक्रम की खास बात ये है कि मुसिशियनस की पुरी बैंड ने वैन के अंदर बैठ कर गानें बजाए। ये अपने आप में एक अनोखा कार्यक्रम था जिसमे दोनों शहरों से कई संगीतकारों ने हिस्सा लिया. दर्शको ने हिंदी एवं अंग्रेजी गानो के लुत्फ़ उठाए । कट टू:फेस्ट ने       दो  महीने पहले भिलाई का सबसे पहला फिल्म फेस्टिवल भी आयोजित किया था। कट टू: फेस्ट को सहयोग देते हुए वेन्यू पार्टनर्स संडवहीच जंक्शन भिलाई एवं रायपुर, सूर्य टी आयी मॉल , भिलाई , नई चौपाटी भिलाई, तंदूरी चाय सिविक सेंटर ने प्रोत्साहन दिया।

विभिन्न स्थानों से आये यह संगीतकारों में संकेत पहुरकर, संस्कार वैद्य, चित्रांश , श्यामा अग्रवाल, पलाश, याची कर्णावत , यानी कर्णावत , तनिष्क कर्णावत , आमिर , हर्ष कर्मकार, अमन जुल्मे, आकाश जय कुमार, प्रत्युष डडवाल, आदित्य सिंह, नयोनिका बनिक, अंजय, चिन्मय अग्रवाल , ऋतिक सुंतवाल, अंशुमान कन्नौजे, लावण्या श्री, हर्ष कर्मकार एवं शिवा आशुतोष , भी शामिल थे.

कट टू: फेस्ट की टीम में भिलाई के रहेने वाले – वंशिका शर्मा , राशिका चौरसिया , संकेत पहुरकर और मुदित कंदुकारी ने यह मंच उभरते सितारों को सहयोग देने हेतु एवं इंडि आर्टिस्ट्स को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें सम्बल देने के नज़रिये से बनाया है. वंशिका कहती  है ” हमारी सबसे बड़ी कमाई लोगो के चहरे की मुस्कान है”.

 

ADVERTISEMENT