- Home
- Chhattisgarh
- जब सांसद विजय बघेल ने मैदान में बल्लेबाजी की…. !!
जब सांसद विजय बघेल ने मैदान में बल्लेबाजी की…. !!
*सांसद ने मोहल्ला क्रिकेट का आनन्द लिया*
दुर्ग – दुर्ग केलाबाड़ी वार्ड 40 में मोहल्ला क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन सुराना कालेज मैदान में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग पहुंचे , अध्यक्षता देवेन्द्र सिंह चंदेल विशेष अतिथि अजय तिवारी, पार्षद नजहत परवीन, अमजद अली , सुरेन्द्र कौशिक,दिलीप साहू थे.
जानकारी अनुसार 8 टिमों ने हिस्सा लिया, प्रतियोगिता आयोजन भाजपा नेता मतीन शेख व्दारा किया गया। फाइनल मैच कप्तान मतीन शेख व भारतेन्दु गौतम की टीम ने खेला, जिसमें गौतम की टीम ने जीत दर्ज किया।
*सांसद विजय बघेल जी ने क्रिकेट मैदान में बल्लेबाजी का आनन्द लिया।*
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





