• Chhattisgarh
  • राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन व आदर्श विवाह का आयोजन…..

राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन व आदर्श विवाह का आयोजन…..

भिलाई – गुरु घासीदास सेवा समिति भिलाई नगर सतनाम भवन में छ.ग. राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन व आदर्श विवाह का आयोजन 10 जनवरी को समपन्न किया गया कार्यक्रम की शुरुवात सतनाम भजन व दीप प्रज्वलित कर किया गया लगभग 250 युवती और 100 युवको ने मंच पर अपना परिचय दिया तथा 500 युवती व 300 युवक इस कार्यक्रम में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरूण वोरा , विशेष आथिति देवेन्द्र यादव व निर्मल कोसरे व धीरज बाकलीवाल विशेष रूप में शामिल हुए तथा मुख्य अतिथी द्वारा उद्बोधन समाज की खर्चीली शादी व सुयोग्य वर व वधु की तलाश में समय व धन दोनों की बर्बादी होती है। फिजूल खर्ची और अडम्बर में समाज को बचाय जाय तथा समिति के अध्यक्ष द्वारा अपनी उध्बोधन में समिति के द्वारा मंच समाज के बच्चे व अभिभावक को एक मंच में आकर अपनी मनपसंद चयन करने में मदद मिलता है समिति के महासचिव राजमहंत जवाहर लाल कौशल जी द्वारा मंच संचालन व कार्यक्रम के आभार प्रदर्शन व समापन की घोषणा श्रीमती हेमिन चतुर्वेदी जी द्वारा किया गया।

ADVERTISEMENT