- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई के सेक्टर सेवन स्थित ग्राउंड में सकल गुजराती समाज का पतंग महोत्सव का आयोजन…….
भिलाई के सेक्टर सेवन स्थित ग्राउंड में सकल गुजराती समाज का पतंग महोत्सव का आयोजन…….
भिलाई – भिलाई के सकल गुजराती समाज द्वारा पतंग महोत्सव का आयोजन पिछले 2 वर्षों से लगातार भिलाई के सेक्टर 7 स्थित ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा हैं. इस महोत्सव का आयोजन समाज के पदाधिकारियों एवं समाज के लोगों के सहयोग से दूसरे वर्ष भी किया जा रहा है. भिलाई सेक्टर 7 स्थित ग्राउंड में समाज के लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाल को भी लगाया गया है जिसमें खाने-पीने की चीजें, 30 के आस पास स्टाल लगाया गया हैं. मैं लगभग सभी तरह के खानपान, वस्त्रों का भी स्टाल लगाया गया है. इस दौरान सकल गुजराती समाज के अध्यक्ष रजनीकांत दवे, शीतल सर्विया, जयंत गोविंद, इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में क्षितिज चंद्राकर, दुर्ग नगर निगम सभापति राजेश यादव…