• breaking
  • Chhattisgarh
  • ए. कुलभूषण टोप्पो दुर्ग संभाग के 9 वें संभागायुक्त होंगे…. जानिए पूर्व में कहां-कहां पदस्थ रहे….

ए. कुलभूषण टोप्पो दुर्ग संभाग के 9 वें संभागायुक्त होंगे…. जानिए पूर्व में कहां-कहां पदस्थ रहे….

दुर्ग संभाग के नए संभागायुक्त श्री ए. कुलभूषण टोप्पो ने पद संभाला….

दुर्ग – दुर्ग संभाग के नए संभागायुक्त ए. कुलभूषण टोप्पो ने संभागायुक्त कार्यालय हिन्दी भवन दुर्ग में कार्यभार ग्रहण किया।श्री कुलभूषण दुर्ग संभाग के 9 वें संभागायुक्त होंगे। पूर्व संभागायुक्त टी.सी. महावर के सेवानिवृत हो जाने पर दुर्ग संभागायुक्त का पद रिक्त होने पर शासन द्वारा दुर्ग संभागायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। श्री टोप्पो रायपुर संभाग के संभागायुक्त के साथ ही दुर्ग का अतिरिक्त दायित्व संभालेंगे। उल्लेखनीय है कि दुर्ग संभाग की स्थापना 28 फरवरी 2014 को हुई थी। दुर्ग संभाग के प्रथम संभागायुक्त के रूप में डाॅ. बी.एल. तिवारी 29 अप्रैल 2014 से 28 फरवरी 2015 तक संभागायुक्त के पद पर पदस्थ रहे। दूसरे संभागायुक्त के रूप में श्री ए.के. अग्रवाल 28 फरवरी 2015 से 5 अप्रैल 2016 तक, श्री ठाकुर राम सिंह तीसरे संभागायुक्त के रूप में 5 अप्रैल 2016 से 31 मई 2016 तक संभागायुक्त का दायित्व संभाला था। चौथे संभागायुक्त के रूप में श्री ब्रजेश चन्द्र मिश्र 31 मई 2016 से 13 अगस्त 2018 तक एवं पांचवे संभागायुक्त के रूप में श्री दिलीप वासनीकर 13 अगस्त 2018 से 31 जनवरी 2020 तक संभागायुक्त के पद पर पदस्थ रहे। श्री बी.एल. गजपाल छठवें संभागायुक्त के रूप में 01 फरवरी 2020 से 13 फरवरी 2020 तक एवं श्री जी.आर. चुरेन्द्र सांतवे संभागायुक्त के रूप में 13 फरवरी 2020 से 5 अगस्त 2020 तक पदस्थ रहे। आठवे संभागायुक्त के रूप में श्री टी.सी. महावर 5 अगस्त 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक अपनी सेवा देकर सेवानिवृत हुए।
नए संभागायुक्त ए. कुलभूषण टोप्पो के पदभार ग्रहण के दौरान कार्यालय के उपसंभागायुक्त श्रीमती मोनिका कोड़ो सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि ए. कुलभूषण टोप्पो 2003 बेच के आई.ए.एस. अधिकारी हैं। इसके पूर्व वे संचालक प्रशासन अकादमी रायपुर में संचालक के रूप में पदस्थ थे। इसके पूर्व वे सरगुजा संभाग के संभागायुक्त, समाज कल्याण विभाग के सचिव, आयुक्त निःशक्तजन, वन विभाग के सचिव एवं विशेष सचिव, राजस्व मंडल बिलासपुर के सदस्य, गृह विभाग के विशेष सचिव, लोक आयोग के सचिव, कलेक्टर सुकमा और रायपुर जिले के अपर कलेक्टर के साथ-साथ विभिन्न पदो का दायित्व संभाल चुके हैं।

ADVERTISEMENT