• Chhattisgarh
  • health
  • वैक्सीनेशन के दौरान किन-किन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा, दुर्ग कलेक्टर डॉक्टर भूरे ने देखी व्यवस्था….

वैक्सीनेशन के दौरान किन-किन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा, दुर्ग कलेक्टर डॉक्टर भूरे ने देखी व्यवस्था….

 

 

भिलाई – देशभर के 119 जिलों में लगभग 259 सेंट्रो में आज कोविड-19 वैक्सीनेशन के ड्राई रन का ट्रायल विभिन्न सेंटरों में हो रहा है. उसी कड़ी में आज दुर्ग जिले के 3 सेंटरों में ड्राई रन या यूं कहें मॉक ड्रिल किया जा रहा है कैसे वैक्सीनेशन की संपूर्ण प्रक्रिया को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरा किया जाएगा. इस वैक्सीनेशन के दौरान कितना समय लगेगा और किन-किन प्रक्रियाओं के तहत वैक्सीनेशन लगवाने वाले व्यक्तियों को होकर गुजरना पड़ेगा तमाम चीजों की जानकारी लेने दुर्ग कलेक्टर डॉक्टर नरेंद्र भूरे स्वयं वैक्सीनेशन सेंटर जाकर ड्राई रन मॉक ड्रिल का अवलोकन किया. वही भिलाई के निजी कॉलेज में वैक्सीनेशन प्रक्रिया को जानने के लिए की डिप्टी कलेक्टर दिव्या वैष्णव पहुंची. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ड्राई रन मॉक ड्रिल में शामिल होकर जमीनी हकीकत से रूबरू हुए. इस दौरान सीएचएमओ ऊपर गंभीर सिंह ठाकुर टीकाकरण अधिकारी मौजूद रहे.

ADVERTISEMENT