• breaking
  • Chhattisgarh
  • मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में कोर कमिटी की बैठक….

मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में कोर कमिटी की बैठक….

मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में कोर कमिटी की बैठक…

दुर्ग – निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में गठित स्विप कोर कमेटी एवं नोडल अधिकारियों की बैठक गत दिवस आयोजित किया गया। बैठक में बताया गया कि 15 दिसंबर तक सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने के लिए दावा आपत्ति प्राप्त किया गया जाएगा। इस अवधि में अवकाश के दिनों में शनिवार व रविवार को भी दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रारूप 6, संशोधन के लिए प्रारूप 8, स्थान परिर्वतन के लिए प्रारूप 8 क एवं नाम विलोपित करने के लिए प्रारूप 7 में आवेदन करना होगा। 01 जनवरी 2021 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने एवं संशोधन के लिए nvsp.in में ऑनलाइन लाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1950 से संपर्क कर सकते हैं। इस अवधि में संबंधित तहसील कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT