• Chhattisgarh
  • health
  • आयुक्त ने डायग्नोसिस सेंटर को लेकर किया स्थल निरीक्षण, मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लग रहे स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे औचक निरीक्षण पर….

आयुक्त ने डायग्नोसिस सेंटर को लेकर किया स्थल निरीक्षण, मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लग रहे स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे औचक निरीक्षण पर….

 

निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने डायग्नोसिस सेंटर को लेकर किया स्थल निरीक्षण, मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लग रहे स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे औचक निरीक्षण पर….

भिलाई नगर – निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी निरीक्षण के लिए अचानक आज जोन क्रमांक 3 अंतर्गत बैकुंठ धाम के पास मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर पहुंचे!
श्री रघुवंशी ने शिविर का निरीक्षण करते हुए आए हुए मरीजों की संख्या, चिकित्सकों से दवाई की उपलब्धता, मरीजों को प्राप्त होने वाली दवाई एवं पर्ची, संगठित असंगठित, भवन व अन्य संनिर्माण कर्मकारो की पंजीयन की जानकारी प्राप्त की! उन्होंने जोन आयुक्त प्रीति सिंह को बैठक की उचित व्यवस्था तथा सोशल डिस्टेंस को लेकर निर्देश दिए! निगम क्षेत्र के तीन स्थानों पर आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था! तीनों स्वास्थ्य शिविर में 157 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया! बैकुंठ धाम दुर्गा सांस्कृतिक मंच के पास लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 88 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिसमें से 80 लोगों को दवाई वितरण किया गया तथा 8 लोगों का लैब टेस्ट किया गया! जोन क्रमांक 1 के नेहरू नगर क्षेत्र में मॉडल टाउन हनुमान मंदिर के पास स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 25 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, 5 लोगों का लैब टेस्ट किया गया 18 लोगों को नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया! दाई दीदी क्लीनिक में महिलाओं का काफी उत्साह देखने मिल रहा है जोन क्रमांक 4 के वार्ड 30 बालाजी नगर में दाई-दीदी क्लीनिक के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ दिया गया! इस शिविर में 44 महिलाओं ने अपना इलाज कराया 10 महिलाओं का लैब टेस्ट किया गया तथा 30 महिलाओं को नि:शुल्क दवा वितरण किया गया!
*डायग्नोसिस सेंटर के लिए स्थल का निरीक्षण* निगम क्षेत्र में डायग्नोस्टिक सेंटर खोले जाने को लेकर आज निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने जोन क्रमांक 4 के अंडा चौक के समीप, जोन क्रमांक 3 के बैकुंठधाम के पास स्थित भवन, तथा जोन क्रमांक 1 के प्रियदर्शनी परिसर आश्रय स्थल स्थित भवन का निरीक्षण किया! उपायुक्त तरुण पाल लहरें ने बताया कि डायग्नोसिस सेंटर भिलाई निगम क्षेत्र में खोला जाना है जिसके लिए भवन का चयन किया जा रहा है! निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा एवं सुनील अग्रहरि मौजूद रहे!

ADVERTISEMENT