- Home
- Chhattisgarh
- खिलाड़ियों के बेहतर अभ्यास के लिए विधायक की पहल से सेक्टर 9 में बन फुटबॉल स्टेंडियम…..
खिलाड़ियों के बेहतर अभ्यास के लिए विधायक की पहल से सेक्टर 9 में बन फुटबॉल स्टेंडियम…..
खिलाड़ियों के बेहतर अभ्यास के लिए विधायक की पहल से सेक्टर 9 में बन फुटबॉल स्टेंडियम
विधायक देवेंद्र यादव अपने निधि से 72 लाख की लागत से बनवा रहे फुटबॉल स्टेडियम
भिलाई। पं. जवाहर लाल नेहरू अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर सेक्टर 9 के पास नया फुटबॉल स्टेडियम तेजी से अपना मूर्त रूप ले रहा है। भिलाई नगर विधायक व महापौर श्री देवेंद्र यादव खिलाड़ियों की सुविधाओं और उनके बेहतर अभ्यास के लिए अपने विधायक निधि के फंड से 72 लाख रुपए की लागत से स्टेडियम का निर्माण करवा रहे हैं।
सोमवार की सुबह महापौर व विधायक देवेंद्र यादव निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण करेने पहुंचा। जहां महापौर ने फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण करने वाले संबंधित एजेंसी और निगम के संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। महापौर ने नवनिर्मित स्टेंडियम का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द ही स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा किया जाए। निर्माण में किसी भी प्रकार से देरी नहीं होनी चाहिए। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। नियम के तहत स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। यदि कोई लापरवाही व गड़बड़ी पाई गई तो संंबंधित पर कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान इस स्टेडियम में सालों से फुटबॉल खेलने वाले खिलाड़ियों ने विधायक श्री यादव का स्वागत और सम्मान किया। खिलाड़ियों ने आभार जताते हुए कहा कि वे वर्षों से इस सेक्टर 9 मैदान में फुटबॉल खेलते आ रहे हैं। वर्षों से उनका सपना था कि यहां एक नेशनल स्तर का बड़ा फुटबॉल स्टेडियम बने। जहां खिला़ड़ियों के अभ्यास के लिए सभी प्रकार की जरूरी सुविधाएंं रहे। इस वर्षों के सपनों को महापौर व विधायक देवेंद्र यादव ने साकार कर दिया।