- Home
- Chhattisgarh
- विधायक देवेंद्र यादव की अगवाई में आज महापर्व छठ के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं को पूजा सामग्री इत्यादि की व्यवस्था फ्रंट के द्वारा की गई …..
विधायक देवेंद्र यादव की अगवाई में आज महापर्व छठ के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं को पूजा सामग्री इत्यादि की व्यवस्था फ्रंट के द्वारा की गई …..
दुर्ग – आज छत्तीसगढ़ मुस्लिम फ़्रंट के नेतृत्व में भिलाई महापोर विधयाक़ देवेंद्र यादव की अगवाई में गंगा जमुनी तहज़ीब को आगे बढ़ाते हए
मुस्लिम भाइयों दुवारॉ आज महापर्व छठ के उपलक्ष में श्रद्धालुओं को पूजा सामग्री जिसमें गाय का कच्चा दुध फूल दीपक एंव व्रत रखने वालों के लिए नाश्ते में पूड़ी हलवा चायें पानी की व्यवस्था की….
सभी श्रद्धालुओं को छत्तीसगढ़ मुस्लिम फ़्रंट के साथी अब्दुल कलाम रजा, बाबा खान,पप्पू खान, अज्जु अहमद चौहान,इमरान खान, सुनील चौधरी,महेंद्र सिन्हा,प्रमोद यादव,शरीफ खान,लाल बहादुर,फारूक खान,परवेज़ अंसारी,सोएब खान, सभी ने मिलकर छठ की बधाई शुभकामनायें दी..