• breaking
  • Chhattisgarh
  • जिले में संचालित कन्या आवासीय विद्यालय कारली में आगजनी की घटना : घटना स्थल का दौरा कर कलेक्टर ने दिए निर्देश

जिले में संचालित कन्या आवासीय विद्यालय कारली में आगजनी की घटना : घटना स्थल का दौरा कर कलेक्टर ने दिए निर्देश

जिले में संचालित कन्या आवासीय विद्यालय कारली में आगजनी की घटना : घटना स्थल का दौरा कर कलेक्टर ने दिए निर्देश

दन्तेवाड़ा. जिला मुख्यालय के समीप कारली गांव स्थित कन्या आवासीय विद्यालय के पोटा केबिन में रात्री भीषण आग लग गई। घटना की वजह शार्ट शर्किट होना बताया गया है। घटना स्थल का दौरा कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने किया और आगजनी की घटना की पूरी जानकारी ली। आश्रम अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाडि़यों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था। लेकिन काफी सामान जलकर खाक हो गया है। कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि निराश होने की आवश्यकता नहीं है। पुनः इसका पुनर्निर्माण किया जाएगा। राहत की बात यह रही कि किसी किस्म की जनहानि नही हुई है।

जिला मिशन समन्वयक एस. एल. सोरी ने बताया कि घटना रात्रि 3 बजे के आसपास की है। आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। अचानक कारली स्थित पोटा केबिन में आग की लपटें दिखाई पड़ने लगी। विद्यालय में बांस और बिस्तर की वजह से आग बेकाबू हो गयी। मौके पर पहुंचकर दमकल ने आग पर काबू तो पा लिया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तब तक पूरा पोटा केबिन जलकर खाक में तब्दील हो चुका था।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आग की लपटें इतनी तेज थी कि वहां रखे इलेक्ट्रॉनिक आइटम कंप्यूटर सिस्टम सब धू-धू करके जलते रहे। कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि पोटा केबिन को जल्द से जल्द मरम्मत कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान विधायक श्रीमती देवती कर्मा, सदस्य जिला पंचायत सुश्री सुलोचना कर्मा, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, एसडीएम श्री अविनाश मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रीती दुर्गम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।

ADVERTISEMENT