• breaking
  • Chhattisgarh
  • सांसद सरोज पाण्डेय ने किया दुर्ग के सब्जी व्यवसायियों से मुलाकात, मोदी सरकार की योजना की जानकारी दी

सांसद सरोज पाण्डेय ने किया दुर्ग के सब्जी व्यवसायियों से मुलाकात, मोदी सरकार की योजना की जानकारी दी

दुर्ग. राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने  दुर्ग सब्जी मंडी के व्यवसायियों से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा रेहड़ी-पटरी पर व्यवसाय करने वाले गरीब जरूरतमंद व्यवसायियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लायी गयी प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के बारे में जानकारी दिया। इस योजना के अंतर्गत रेहड़ी-पटरी पर फल, सब्जी का व्यवसाय करने वाले छोटे व्यापारियों को मोदी सरकार द्वारा 10,000रुपए तक का लोन दिया जाएगा, जिसके लिए व्यापारी को किसी प्रकार की कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा लोन पर देने जाने वाला साल भर का ब्याज़ दर भी बहुत ही कम होगा, साथ ही प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत जो व्यापारी समय से पहले लोन की रकम चुकाता है उसे 07 फ़ीसदी का वार्षिक ब्याज़ सब्सिडी के रूप में उसके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।
सांसद सरोज पाण्डेय ने सब्जी मंडी के व्यवसायी भाई-बहनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा देश के जरूरतमंद लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किये जा रहे ऐतिहासिक कार्यों व योजनाओं के बारे में अवगत कराया, उन्होंने कहा कि मैं स्वयं इस योजना का लाभ जरूरतमंदों को दिलाने के लिए प्रयत्न करूंगी, साथ ही मेरी कोशिश होगी कि हर जरूरतमंद भाई-बहन हमारे प्रधानमंत्री जी के द्वारा लाएं गए इस जनकल्याणकारी योजना के बारे में जानें और इसका लाभ ले कर आत्मनिर्भर बनें।

ADVERTISEMENT