- Home
- Chhattisgarh
- विभिन्न विकास कार्य की जनता को समर्पित – गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू
विभिन्न विकास कार्य की जनता को समर्पित – गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू
” विकास कार्य बलरामपुर की जनता को समर्पित ”
गृह मंत्री आज बलरामपुर जिला पहुंचकर वहां ग्रामीणों से मुलाकात की और क्षेत्र के विकास के लिए अनेक कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रदेश सरकार निरंतर राज्य के विकास के लिए कार्यरत है।
■ रामचंद्रपुर विकासखण्ड अंतर्गत केवली से मेघुली के बाकी नदी पर 634.88 लाख रु से पुल का निर्माण
■ सुर्रा से अमदण्डा मार्ग पर चनान नदी पर 529.30 लाख रु से पुल का निर्माण
■ विजयनगर से गम्हरिया मार्ग के बाकी नदी पर 618.74 लाख रु से पुल का निर्माण
■ राजपुर विकासखण्ड के धंधापुर कुरसी मार्ग में महानदी पर 618.74 लाख रु से पुल का निर्माण
■ विजयनगर के मिसगई मार्ग पर सिंदूर नदी पर 507.98 लाख रु से पुल का निर्माण
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





