• Chhattisgarh
  • crime
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग पुलिस द्वारा बनाये गये यूट्यूब चैनल को लॉन्च किया…..!!

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग पुलिस द्वारा बनाये गये यूट्यूब चैनल को लॉन्च किया…..!!

दुर्ग – दुर्ग पुलिस के द्वारा साइबर संगी कार्यक्रम के अंतर्गत  मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल के द्वारा दुर्ग पुलिस के यूट्यूब चैनल का लॉन्च किया गया। जिसमें अंचल में होने वाले साइबर अपराधों के जागरूकता संबंधी वीडियो, कोरोनावायरस के संबंध में जागरूकता भरे वीडियोस एवं अन्य वीडियो के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा। दुर्ग पुलिस सोशल मीडिया में फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के माध्यम से नागरिकों से जुड़ी हुई है एवं यूट्यूब के लॉन्च होने के बाद समस्त नागरिकों को और भी जागरूकता भरे वीडियोस सरल रूप में प्राप्त हो पाएंगे। दुर्ग पुलिस के द्वारा इकोनामिक अनलॉक पर शॉर्ट मूवी भी बनाई गई, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री के हाथों से दुर्ग पुलिस के यूट्यूब पर वीडियो को अपलोड करके की गई। उपरोक्त कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज विवेकानंद, पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, रोहित झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम सहित दुर्ग जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इकोनामिक अनलॉक वीडियो में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले अजय रात्रे एवं टीम डिजाइनो भी मौजूद थी।

ADVERTISEMENT