• Uncategorized
  • महापौर,सभापति से चर्चा के बाद आयुक्त ने मार्शलव्यवस्था को किया निरस्त…..

महापौर,सभापति से चर्चा के बाद आयुक्त ने मार्शलव्यवस्था को किया निरस्त…..

महापौर,सभापति से चर्चा के बाद आयुक्त ने मार्शलव्यवस्था को किया निरस्त…..

दुर्ग – नगर पालिक निगम दुर्ग की सामान्य सभा बैठक दिनांक 9 नवंबर को आदित्य नगर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे भवन में आयोजित किया गया है । बैठक में किसी अप्रिय स्थिति आने की मंशा से निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने मार्शल पुलिस की व्यवस्था की थी । महापौर धीरज बाकलीवाल एव सभापति राजेश यादव ने इसे संज्ञान में लिए और आयुक्त से चर्चा कर बताया कि दुर्ग निगम में सभी पार्षद जनप्रतिनिधि हमारे अपने हैं इसलिए किसी भी प्रकार से अप्रिय स्थिति नहीं बनेगी । अत: बैठक में मार्शल पुलिस की व्यवस्था आदेश को निरस्त करने का कष्ट करें ।
आयुक्त श्री बर्मन ने बताय कि पूर्व के सामान्य समय बैठकों में अप्रिय स्थिति पैदा होने पर मार्शल की व्यवस्था की गयी थी । इसी आधार पर उन्होंने सामान्य सभा की बैठक में इस बार भी मार्शल पुलिस की व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित किया था । उन्होंने बताया इस संबंध में महापौर धीरज बाकलीवाल सभापति राजेश यादव द्वारा चर्चा कर सामान्य सभा की बैठक में मार्शल पुलिस की व्यवस्था को निरस्त करने र से गया । चर्चा के बाद आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने जारी मार्शल पुलिस की व्यवस्था पत्र को निरस्त करते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रेषित नहीं किया है ।

 

ADVERTISEMENT