- Home
- Chhattisgarh
- कलेक्टर रणबीर शर्मा ने किया अग्निशमन कार्यालय के नवीन भवन का शुभांरभ
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने किया अग्निशमन कार्यालय के नवीन भवन का शुभांरभ
सूरजपुर : आज कलेक्टर रणबीर शर्मा के द्वारा संभागीय सेनानी सरगुजा संभाग राजेश पाण्डे की उपस्थिति में संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में निर्मित अग्निशमन आपातकालीन सेवा फायर स्टेशन नगर सेना सूरजपुर के नवीन भवन का शुभांरभ किया गया। आज तिथि से उक्त कार्यालय इसी पते पर लगाया जायेगा। इस दौरान जिला अग्निशमन अधिकारी व्ही.के.लकड़ा, नगर पालिका अधिकारी सूरजपुर दीपक एक्का, फायर स्टेशन सहायक राकेश पाण्डेय, अग्निशमन प्रभारी श्री विकास शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कोरोना काल में जिले को अग्निशमन वाहन से सैनिटाईज करने के कार्य में अग्निशमन दल के प्रभावी और सेवा भावी कार्यो को देखते हुए संयुक्त जिला कार्यालय में ही जगह दी है, साथ ही कार्यालय के निकट की भूमि का आबंटन किया है, जिसमें कार्यालय स्टाॅफ के लिए आवास, खेल व व्यायाम मैदान व अन्य उपयोगी भवन निर्मित किये जायेंगें। बता दें कि सूरजपुर में निर्मित नवीन अग्निशमन कार्यालय भवन अपनी जगह पर राज्य में पहला है, जिसे कलेक्टर के माध्यम से संयुक्त जिला कार्यालय में ही जगह दी गई है। अग्निशमन वाहन से दल के द्वारा 24 घण्टे आपातकालीन सेवा तो दी ही जा रही है, तथा कलेक्टर के निर्देश पर निरंतर जिले के विभिन्न स्थानों को सैनिटाईज करने का कार्य भी किया जा रहा है।
आज के ही दिन कोविड-19 के कार्य में उत्कृश्ट कार्य हेतु संभाग सेनानी राजेश पाण्डे के हाथो सूरजपुर के दमकल दल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित व पुरूस्कृत भी किया गया है। इस दौरान राजेश पाण्डे के द्वारा अग्निशमन अधिकारी व्ही के लकड़ा को बधाई देते हुए निरंतर इसी प्रकार सेवा भाव से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया है।
कार्यक्रम के दौरान सरगुजा नगरसेनानी स्टेनो सुखदेव राम बेक, मेजर देवकुमार राजवाड़े, छक्केलाल राजवाड़े, बृजबिहारी गुप्ता, ंराहुल साहु, रामध्यान किंडो, सुखल सिंह, सोमार साय, छत्रपाल सिंह सक्रिय रूप से उपस्थित थे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





