- Home
- Chhattisgarh
- education
- स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय में दीया बनाओं कार्यशाला का आयोजन…..
स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय में दीया बनाओं कार्यशाला का आयोजन…..
स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय में दीया बनाओं कार्यशाला का आयोजन…..
भिलाई – स्वामी श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में दीया बनाओ कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्धेश्य इस दीवाली रोशन करे अपने आशियाने को अपने हाथो से बनाए दिए से था। इस कार्यशाला में प्रशिक्षण देने हेतु श्रीमती विनिता गुप्ता आमंत्रित थी जो पिछले 10 वर्षो से पेडेलाइफ की सुपर स्पेशलिस्ट रही हैं। उन्होंने मिट्टी से, गोबर से पेडेलाइफ से विभिन्न प्रकार के दिये बनाने का प्रशिक्षण दिया। जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर इस कार्यशाला से दीया बनाना सीखा। कार्यशाला के उपरान्त प्रतिभागियों के लिए दीया बनाते हुए विडियो भेजने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निर्णायक के रूप में श्रीमती विनिता गुप्ता थी। साथ ही साथ नवरात्रि के अवसर पर आॅनलाइन गरबा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागी को 2 मिनट का डाॅडिया करते हुए विडियो भेजना था। गरबा के निर्णायक के रूप में पल्लवी व्यास आमंत्रित थी।
महाविद्यालय के सीओओ डाॅ. दीपक शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में घर पर ही दिया बनाकर आप उद्यमिता की ओर अपना एक कदम बढ़ा रहे है ये समाज के लिए एक अच्छा कार्य है।
प्राचार्य डाॅ. हंसा शुक्ला ने कहा इस दीपावली मंे हम घर में ही दीया बनाकर अपने घर को रौशन कर सकते है। घर में हम अपनी रूचि व साधन की उपलब्धता के आधार पर आकर्षक और किफायती दाम में दीये बना सकते है। इस प्रकार के बनाये गये दीये ईको-फे्रंडली होते है जो पर्यावरण को सुरक्षित रखते हैै। इस बार कोरोना के कारण विद्यार्थी गरबा नृत्य नही कर पा रहे है अतः विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रस्फुटित करने के उद्देश्य से आॅनलाईन गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. रचना पाण्डेय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी में बाजार से दीया खरीदने के बजाए घर पर ही गोबर ओर मिट्टी से दीया बनाकर जलाए तो अच्छा रहेगा साथ ही साथ हम दीया बनाकर उसे गिफ्ट के रूप में अपने रिश्तेदारों को दे सकते है। इससे आपकी सृजनात्मकता का विकास भी होगा और आप इस क्षेत्र में और नया भी सृजन कर सकते है। गरबा प्रतियोगिता में प्रथम – अनुवका शुक्ला कक्षा 11वीं डी.पी.एस. भिलाई] द्वितीय दीपिका ठाकुर द्वितीय सेमेस्टर डी.ए.वी. माॅडल काॅलेज] तृतीय स्थान – बबीता और रश्मि सिंह बी.एस.सी. तृतीय वर्ष , स्वामी श्री स्वरूपांद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई सांत्वना- श्रीमती अनिता अग्रवाल, बीएड – स्वामी श्री स्वरूपांद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई श्रीमती डाॅ. दुर्गा त्रिपाठी] सहा.प्रा. प्रिज्म काॅलेज
विजयी प्रतियोगियों का परिणाम इस प्रकार है –
प्रथम – संजिता पाॅल -बीएड -तृतीय सेमेस्टर
द्वितीय -प्रतिभा सिन्हा- बीएड -प्रथम सेमेस्टर
तृतीय- नीता यादव -एम.एड. -प्रथम सेमेस्टर
सांत्वना- प्रीति] अंकिता – बीकाॅम -प्रथम सेमेस्टर
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. पूनम शुक्ला ने दिया।