• Chhattisgarh
  • कार्यालय से लेकर शिविर का आयुक्त ने किया निरीक्षण

कार्यालय से लेकर शिविर का आयुक्त ने किया निरीक्षण

नगर पालिक निगम, रिसाली
श्याम नगर रिसाली, जिला दुर्ग (छ0ग0) 490006

शिकायत मिलने पर गणेश नगर पहुंचे आयुक्त, कालोनी का मांगा नक्शा व दस्तावेज
– असंगठित श्रमिकों का कार्ड बनाने आज भी शिविर
रिसाली. अपर कलेक्टर व रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे कार्यालय से लेकर शिकायतांे की जांच करने गणेश नगर पहुंचे। प्लाटिंग करने की शिकायत पर स्थल निरीक्षण किया। साथ ही दस्तावेज परीक्षण कराने कालोनाइजर को मोहलत दी।
अपर कलेक्टर व नोडल अधिकारी रामाकांत साहू सोमवार को निगम के स्वास्थ्य विभाग कार्यालय समेत एस.एल.आर.एम. सेंटर, असंगठित श्रमिकों के लिए लगाए जा रहे शिविर का निरीक्षण किया। आयुक्त ने निर्देश दिए कि ऐसे श्रमिक जिनका मजदुर कार्ड नही बना है उनकी तलाश कर अनिवार्य रूप से पंजीयन करे। साथ ही कर्मचारियों को निर्धारित समय के बाद ही शिविर स्थल से लौटने कहा। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति, पंजी, शिकायत पुस्तिका व वाहनों का लाॅग बुक अवलोकन किया। कर्मचारियों को समय पर आने और शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

अवैध प्लाटिंग पर दी मोहलत
रिसाली क्षेत्र के गणेश नगर में अवैध प्लाटिंग व नाली निर्माण की शिकायत मिली थी। शिकायत की जांच में आयुक्त व राजस्व प्रभारी हरचरण सिंह अरोरा व अन्य अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान 2 दिनोें की मोहलत देते हुए अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त ने कालोनाइजर को नगर एवं ग्राम निवेश से एफ्रुव नक्शा समेत अन्य दस्तावेजों को परीक्षण कराने निर्देश दिए। दस्तावेज के परीक्षण पश्चात ही गणेश नगर में किसी तरह का निर्माण कार्य करने कहा गया।

श्रमिकों के लिए आज यहां लगेगा शिविर
शासन की योजना के तहत रिसाली निगम क्षेत्र में शिविर लगाकर श्रमिक कार्ड बनाया जा रहा हैं। ताकि पंजीकृत श्रमिकों को योजना का लाभ और स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सके। पूर्व में पंजीयन से वंचित श्रमिकों के लिए मंगलवार को सुबह 10ः30 से शाम 5ः30 तक रूआबांधा के यादव चैक, स्टेशन मरोदा के दुर्गा मंदिर के पास, टंकी मरोदा के कल्याणी मंदिर के पास, मौहारी मरोदा के नवीन वार्ड कार्यालय भवन व रिसाली बस्ती के सांस्कृतिक भवन के पास शिविर लगाया जाएगा।

ADVERTISEMENT