• Chhattisgarh
  • सांसद व आईजी ने शहीद परिवार के परिजनों को सम्मानित किया…..

सांसद व आईजी ने शहीद परिवार के परिजनों को सम्मानित किया…..

 

दुर्ग – दुर्ग जिले में पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देने आज जिले के पुलिस जवान प्रथम बटालियन स्थित परेड ग्राउंड में इकठ्ठा हुए, इस मौके पर शहीद पुलिस जवानों के परिजन, दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल व आईजी दुर्ग विवेकानन्द सिन्हा, उपस्थित रहें,आईजी दुर्ग ने परेड की सलामी ली व सांसद विजय बघेल ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की परिजनों से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं को लेकर चर्चा भी की। पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर सांसद विजय बघेल ने कहा कि आज का दिन सभी शहीद पुलिस जवानों को याद करने का दिन हैं और हम सब उन्हें श्रद्धांजलि दे जिनके कारण हम अपने घरों में चैन से रह पाते हैं। इस मौके पर समस्त शहीद परिवार के परिजनों को सम्मानित किया गया, सांसद ने कहा कि पुलिस जवानों की शहादत के बाद उनके परिजनों को सारी सुविधाएं एक माह के अंदर मिल जानी चाहिए, शाश्कीय जटिलता को दूर करते हुए एक शिथिल प्रक्रिया बनाए जाने की जरूरत हैं। दुर्ग आईजी विवेकानन्द सिन्हा सहित सभी अधिकारियों ने अमर जवान पथ पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

ADVERTISEMENT