- Home
- Chhattisgarh
- मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात
मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर :
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक श्री कमल वर्मा के नेतृत्व में विभिन्न कर्मचारी-अधिकारी संगठनों के प्रांताध्यक्षों ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को प्रदेश के कर्मचारियों-अधिकारियों की विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोना संकट के दौर में कर्मचारी-अधिकारियों के कर्मठ सहभागिता की सराहना भी की। इस अवसर पर फेडरेशन के श्री आर.के.रिझारिया, श्री सतीश मिश्रा, श्री संजय सिंह, श्री पंकज पांडेय, श्री विजय झा, श्री बी पी शर्मा, श्री राकेश शर्मा, डॉ लक्ष्मण भारती, श्री यशवंत वर्मा तथा श्री अशोक रायचा आदि उपस्थित रहे।