• Chhattisgarh
  • धरना दे रहे हैं ठेकेदारों ने निगम भिलाई के अधिकारियों को फूल देकर अपनी पीड़ा साझा की… !!

धरना दे रहे हैं ठेकेदारों ने निगम भिलाई के अधिकारियों को फूल देकर अपनी पीड़ा साझा की… !!

 

 

भिलाई – धरना दे रहे ठेकेदारो ने बताया भिलाई नगर निगम के सिविल ठेकेदार द्वारा पिछले 15 दिनों से धरना प्रदर्शन नगर निगम मुख्यालय के सामने अपनी लंबित भुगतान की मांगों को लेकर कर रहे हैं. कहा आज सुबह बड़े ही शांति प्रिय तरीके से हम हाथों में फूल लेकर काला कपड़ा पहने हुए सभी ठेकेदार भिलाई नगर निगम के मेन गेट पहुंचे जहां ठेकेदारों को गेट के अंदर जाने से सुरक्षाकर्मियों ने रोका. बाद में गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मी ने ठेकेदारों को गेट के अंदर जाने दिया ठेकेदारों का कहना है कि हमारी लंबित भुगतान की मांग को लेकर 15 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पर अधिकारियों व नेताओं के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है. परिवार चलाना भी मुश्किल हो रहा है. ठेकेदारों का कहना है कि जब सफाई ठेकेदारों का पेमेंट टाइम पर हो रहा है तो फिर सिविल ठेकेदारों का पेमेंट टाइम पर क्यों नहीं हो रहा है? अपनी लंबित भुगतान की मांग को लेकर आज ठेकेदारों द्वारा नगर निगम के विभिन्न अधिकारियों को फूल देखकर अपनी पीड़ा व्यक्त की. इस दौरान दर्जनों की संख्या में ठेकेदार मौजूद रहे.

नगर निगम भिलाई के पीआरओ पी सी सार्वा ने
बताया कि जिस मद में राशि है उसका भुगतान नियमित रूप से किया जाता रहा है. कुछ मद में राशि के अभाव में भुगतान की समस्या है जिस पर नगर निगम भिलाई प्रयासरत है…

 

ADVERTISEMENT