- Home
- Chhattisgarh
- डिस्पोजल रखने वाले और मास्क नहीं पहनने वालों को लगाया गया जुर्माना
डिस्पोजल रखने वाले और मास्क नहीं पहनने वालों को लगाया गया जुर्माना
दुर्ग. निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा मास्क नहीं पहनने वाले और दुकानों मंे डिस्पोजल का उपयोग करने वाले दुकानदारांे पर कार्यवाही कर 1800 रु0 जुर्माना लगाया गया। स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुपत, दरोगा रामलाल भट्ट, संतोष यादव, आशीष बघेल, राजेश गुप्ता, आलोक हेला आदि के द्वारा कार्यवाही की गई ।
कसारीडीह निवासी एम.एम. विश्वास द्वारा आम रास्ते पर कचरा फेकने पर 200 रु0, नीरा बाई, मिथिलेश साहू, चंदन यादव पोटिया वार्ड 54 द्वारा कचरा बाहर फेके जाने पर 50 रु0 से 100 रु0 जुमार्ना लगाया गया । इसी प्रकार पोटिया वार्ड में ही राजकुमार, समसुदर्शन, विजय कुमार, रिजवान, संजीव सिंह से मास्क नहीं पहनने पर 50-50 रु0 जुर्माना लिया गया । देशी शराब दुकान के पास चखना सेंटर में डिस्पोजल रखने जाने पर 1000 रु0 जुर्माना लगाया गया। शहर के समस्त आम नागरिकों से अपील है कि कोई भी व्यक्ति घरों या दुकान का कचरा बाहर न फेकें। आपके घर दुकान आने वाले कचरा रिक्शा गाड़ी को कचरा देकर शहर को स्वच्छ बनाये रखने में नगर निगम को सहयोग प्रदान करें।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





