- Home
- Chhattisgarh
- पटरीपार में विकास कार्यो के लिए महापौर ने की समीक्षा
पटरीपार में विकास कार्यो के लिए महापौर ने की समीक्षा
निविदा हो चुके कार्य का आदेश जारी करें, पार्षद की मांग अनुसार प्रस्ताव बनायें-महापौर
दुर्ग. महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा लोक कर्म विभाग अधिकारियों की बैठक लेकर पटरीपार क्षेत्र के वार्डो में विकास कार्यो की समीक्षा की गई । माननीय विधायक अरुण वोरा जी की मंशा व निर्देशानुसार पटरीपार क्षेत्र में विकास कार्यो को अंजाम देने पार्षदों से संपर्क कर उनकी मांग अनुसार प्रस्ताव बनाने अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन, एल्डरमेन अजय गुप्ता, कार्यापालन अभियंता राजेश पाण्डेय, सहा0 अभियंता जगदीश केशरवानी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि माननीय विधायक अरुण वोरा जी द्वारा पटरीपार क्षेत्र के वार्डो में मूलभूत विकास कार्यो को प्राथमिकता से करने कहा गया है । महापौर श्री बाकलीवाल ने इस संबंध में लोक कर्म विभाग अधिकारियों की बैठक लेकर पटरीपार क्षेत्र के वार्डो में विकास कार्यो की आवश्यकता की समीक्षा की।उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि वे वार्ड पार्षदों से संपर्क कर उनके वार्डो में विकास कार्यो का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें।उन्होनें कहा पटरीपार सहित शहर में जिन कार्यो का निविदाएॅ पूरी हो गई है उसमें कार्य आदेश जारी किया जावे। उन्होनें कहा शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन करने की दिशा में कार्य करें।उन्होनें कहा शहर में कोरोना को नियंत्रित रहे उसके लिए प्रयास निरंतर जारी रखना होगा।बैठक में उपअभियंता अर्पणा मिश्रा, भारती ठाकुर, स्वेता महलवार, एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे ।