• Chhattisgarh
  • वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह ऑनलाइन स्पर्धा में भाग लिए प्रतिभागियों को वन विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया…..

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह ऑनलाइन स्पर्धा में भाग लिए प्रतिभागियों को वन विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया…..

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह ऑनलाइन स्पर्धा मैं भाग लिए प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर समापन किया गया…

 

 

दुर्ग –  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्ग वनमण्डल में 2 अक्टूबर से 08 अक्टूबर वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया गया जिसके अन्तर्गत क्वीज प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता रखी गयी थी । कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए उक्त प्रतियोगिता को आॅनलाइन के माध्यम से संचालित की गई । बच्चों के द्वारा बनाये गये चित्रों का सभा कक्ष में प्रदर्शिनी लगाई गयी जिसे दुर्ग वनमण्डलाधिकारी के.आर बढ़ाई एवं उपवनण्डलाधिकारी अभय कुमार पाण्डेय ने काफी सराहना की । इन प्रतियोगिता का परिणाम आज दुर्ग वनमण्डल दुर्ग के सभागार कक्ष में विशेष निर्णयको के नेतृत्व में जारी कर छात्र-छा़त्राओं को पुरूस्कृत किया गया।

क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. प्रत्याशा गुप्ता, द्वितीय स्थान पीहुल सोनबोइर, तृतीय स्थान पर कु. हर्षीता ठाकुर रहे । चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा पहली से पांचवी स्तर पर प्रथम कु. प्रत्याशा गुप्ता, श्री शंकरा वि. भिलाई द्वितीय कु. सुहानी अग्रवाल डी.पी.एस. भिलाई, तृतीय कु. पलक बी.एस.पी.स्कूल से-2, कक्षा छठवी से नवमी मे प्रथम जिज्ञासा गुप्ता श्री शंकरा विद्यालय, द्वितीय ईतिस राय डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल हुडको तृतीय कु. पूर्वी ओझा शा.उच्च वि. कोडिया कक्षा दसवी से बारहवी में प्रथम अंकाक्षा वर्मा डी.पी.एस. रिसाली, द्वितीय गरीमा ठाकुर बी.एस.पी. से-10 तृतीय लोमेश साहू शा.उच्च.वि. कोड़िया विजेता रहे ।
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में खालसा पब्लिक स्कूल से शिक्षक श्रीमती रिता आग्ने द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया । इस प्रकार वनो एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण एवं संवर्धन का अपील करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम में सुयश धर दीवान वन परिक्षेत्र अधिकारी दुर्ग, अब्दुल वहीद खान वन परिक्षेत्र अधिकारी धमधा कलीमउल्लाह खान स.प.अ. दुर्ग सिरिज ब्रम्हभट्ट, रोशन तिवारी, कमल नारायण साहू एवं वन अमला के साथ नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी भिलाई छत्तीसगढ से अध्यक्ष एम. सूरज, अजय कुमार, अविनाश मौर्य उपस्थित रहाकर कार्यक्रम के संचालन में अपनी भूमिका निभाई।

ADVERTISEMENT