- Home
- Chhattisgarh
- crime
- थाना प्रभारियों ने लिया चार्ज……!!
थाना प्रभारियों ने लिया चार्ज……!!
दुर्ग – पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने जिले मे पांच निरीक्षक की नयी पदस्थापन आदेश जारी करने के बाद से सभी थाना प्रभारियों ने नवीन पदस्थापना वाले थाने का चार्ज ले लिया. बता दे थाना प्रभारी गोपाल वैश्य छावनी, विनय सिंह बघेल भिलाई 3, दिलीप सिसोदिया सुपेला, लक्ष्मण कुमेटी नंदिनी वही जीतेन्द्र वर्मा कल वैशालीनगर थाने का चार्ज लेंगे… थाना प्रभारियों के चार्ज लेते ही प्रभारियों से मिलने वाले आम लोग थाना पहुंचकर प्रभारी से मिल रहे हैं…