• Chhattisgarh
  • निगम कर्मियों ने बीपी, शुगर एवं नेत्र की कराई जांच, निगम में 4 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

निगम कर्मियों ने बीपी, शुगर एवं नेत्र की कराई जांच, निगम में 4 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

भिलाईनगर। महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव तथा निगमायुक्त  ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर निगम कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जांच शिविर का आयोजन किया गया है ! शिविर में आंख व बीपी, शुगर की जांच की जा रही है। भिलाई निगम के सभागार में आयोजित 4 दिवसीय शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य की जांच निगम के अधिकारी/कर्मचारी कराकर चिकित्सकीय परामर्श ले रहे हैं। कर्मचारियों के स्वास्थ्य के उचित देखभाल हेतु समय-समय पर निगम प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है।
भिलाई निगम के सभागार में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सेवा दे रहे डाॅ. प्रमोद पटेल ने बताया कि लायंस क्लब के सहयोग से सांई बाबा हास्पिटल से टेक्निशियन कृष्णा तिवारी, विजय साहनी और दीक्षा धावने सहित 4 लोगों की टीम उपस्थित है! जो कर्मचारियों की आंखों की जांच कर चश्मा, आंख की देखभाल एवं दवाईयों से संबंधित परामर्श दे रहे है, इसके अलावा डायबिटिज और ब्लड प्रेशर की भी जांच की जा रही है। जांच पश्चात चिकित्सक कर्मचारियों को सेहत का ध्यान रखने हुए आंख एवं बीपी, शुगर जैसी बीमारियों का रूटीन चेकअप कराकर बीमारियों से बचने की सलाह दे रहे हैं । डाॅ. पटेल ने बताया कि 4 दिवसीय शिविर लायंस क्लब पिनाकल के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। शिविर के पहले दिन 22 कर्मचारी तथा दूसरे दिन 70 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया! आगामी शनिवार एवं रविवार शासकीय अवकाश होने के कारण 12 अक्टूबर एवं 13 अक्टूबर को समय 10:00 से 4:30 बजे तक शिविर पुन: आयोजित होगा!

ADVERTISEMENT