- Home
- Chhattisgarh
- लायंस क्लब भिलाई पिनाकल द्वारा नगर निगम सभागार में शुगर व नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया…..
लायंस क्लब भिलाई पिनाकल द्वारा नगर निगम सभागार में शुगर व नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया…..
भिलाई – आज नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में लायंस क्लब भिलाई द्वारा मधुमेह एवं नेत्र चेकअप हेतु शिविर का आयोजन किया गया. बता दे आपको लायंस क्लब द्वारा आयोजित इस मधुमेह एवं नेत्र चेकअप शिविर मैं कोरोनावायरस के गाइडलाइन का पालन करते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान डॉक्टरों की टीम द्वारा आंखों की जांच कर परामर्श बताया गया. वही मधुमेह की भी जांच की गई जिससे मधुमेह एक कराने आए लोगों को भी परामर्श के बारे में बताया गया.इस दौरान डॉ संगीता बावनकुरे, प्रमोद पटेल, कृष्णाा तिवारी, दीक्षा धावने, विजय शाहिनी सहित अन्य मौजूद रहे….