- Home
- Chhattisgarh
- महापौर ने पार्षदों को बांटे स्वास्थ्य सुरक्षा किट
महापौर ने पार्षदों को बांटे स्वास्थ्य सुरक्षा किट
दुर्ग. महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा दोनों दलों के पार्षदों को बुलाकर स्वास्थ्य सुरक्षा किट पर उनसे चर्चा की गई । चर्चा में महापौर ने पार्षदों को बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव का प्रयास हम सभी कर रहे हैं। इस दिशा में महापौर निधि से सभी वार्ड पार्षदों और नगर निगम के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुरक्षा किट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य सुरक्षा किट में सेनिटाईजर, फेस शिल्ड, गिलोय पाउडर, हैण्ड ग्लोब, और मास्क प्रदान दिया जा रहा है इसका उपयोग कर वे अपने स्वास्थ्य की रक्षा कर सकेगें। साथ ही सभी वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्डो में अपने वार्ड के सफाई कर्मचारियों को सुपरवाईजर के माध्यम से स्वास्थ्य सुरक्षा किट वितरित करेगें। सभी पार्षदों ने महापौर श्री बाकलीवाल के इस निर्णय का स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किये। पार्षदों ने कहा आपका बहुत आभारी है कि आपने हमारे साथ ही हमारे वार्ड के सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य का चिंता कर उनके लिए स्वास्थ्य सुरक्षा किट प्रदान किया है। इस अवसर पर निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, सभापति राजेश यादव, एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, ऋषभ जैन, मनदीप सिंह भाटिया, दीपक साहू, हामीद खोखर, नवनियुक्त एल्डरमेन देव सिन्हा, अजय गुप्ता, रत्ना नारमदेव, पार्षदगण व स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता व अन्य उपस्थित थे। सभी पार्षद को उनके वार्ड के सफाई कर्मचारियों के लिए किट दिया जाएगा।
इस संबंध में महापौर ने कहा विगत माह से नगर पालिक निगम दुर्ग के अनेक अधिकारियों, कर्मचारियों और वार्ड जनप्रतिनिधि कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद सभी होम क्वारेंटाईन में रहकर चिकित्सा लाभ लिये हैं इसके अलावा नगर निगम के स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक वार्डो में अपनी स्वास्थ्य की चिंता किये बगैर निरंतर साफ-सफाई किया जा रहा हैं एैसे कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुरक्षा आवश्यक है। इस बात को दृष्टिगत रखते हुये महापौर निधि से सभी पार्षदों, अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुरक्षा किट प्रदान किया जा रहा है। ताकि वे निरंतर कार्य के साथ अपने स्वास्थ्य की भी सुरक्षा कर सकें। उन्होनें कहा हमारे एमआईसी प्रभारियों और पार्षदों, एल्डरमेन सहित निगम कर्मचारी कोरोना वारियर्स के रुप में कार्य पर जुटे हुये हैं। मैं सभी लोगों की कुशलता की कामना करता हूॅ। स्वास्थ्य सुरक्षा किट निगम के समस्त विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को वितरित किया जावेगा । इस दौरान एमआईसी सदस्य अब्दुलगनी, दीपक साहू, नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा, पार्षद देवनारायण चंद्राकर, चमेली साहू, गायत्री साहू, शशी साहू, संगीता यादव, पुष्पा गुलाब वर्मा, मीना सिंह, मनीष साहू, निर्मला साहू, नरेश तेजवानी श्रीमती हेमा शर्मा, श्रीमती हेमेश्वरी निषाद सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।