- Home
- Chhattisgarh
- दुर्ग सांसद विजय बघेल शोकाकुल किसान परिवार के परिजनों से मिलने ग्राम मतरोडीह पहुंचे…..
दुर्ग सांसद विजय बघेल शोकाकुल किसान परिवार के परिजनों से मिलने ग्राम मतरोडीह पहुंचे…..
दुर्ग – किसान के आत्महत्या मामले में दुर्ग लोकसभा से सांसद विजय बघेल आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के किसान परिवार से मिलने मतरोडीह गांव पहुंचे. जहां सांसद विजय बघेल ने शोकाकुल किसान परिवार के परिजनों से मिले व परिवार के सदस्यों को ढांढस दिया.वही सरकार से मांग करते हुए कहा की सरकार ज्यादा से ज्यादा इस किसान परिवार की मदद करें. जिस भी परिस्थितियों में किसान ने आत्महत्या की प्रशासन से मांग करता हूं कि स्थिति की जांच कर संबंधित पर कार्रवाई करें. किसान परिवार का वह बेटा जो इस दुनिया में नहीं है. मनरेगा के कार्यो को भी बड़ी मेहनत से करता था गांव के विभिन्न कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करता था. दुर्ग जिले के ग्राम मतरोडीह पहुंचे सांसद विजय बघेल ने कहा कि इस दुख घड़ी में परिवार को भगवान हिम्मत दे…
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





