• Chhattisgarh
  • सूरजपुर : मंत्री प्रतिनिधि की उपस्थिति में सोनगरा गौठान में वर्मी कंपोस्ट निर्माण परिचर्चा का किया गया आयोजन कृषि वैज्ञानिक श्री तिग्गा द्वारा वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की प्रक्रियाओं को बताकर महिला स्वयं सहायता समूह को किया प्रोत्साहित

सूरजपुर : मंत्री प्रतिनिधि की उपस्थिति में सोनगरा गौठान में वर्मी कंपोस्ट निर्माण परिचर्चा का किया गया आयोजन कृषि वैज्ञानिक श्री तिग्गा द्वारा वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की प्रक्रियाओं को बताकर महिला स्वयं सहायता समूह को किया प्रोत्साहित

सोनगरा गौठान विकासखंड प्रतापपुर में शिक्षा मंत्री के प्रतिनिधि श्री कुमार सिंहदेव की उपस्थिति में वर्मी कंपोस्ट निर्माण परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमे कृषि विज्ञान केंद्र अजरिमा से आये वैज्ञानिक श्री वीरेंद्र तिग्गा द्वारा वर्मी कंपोस्ट निर्माण की बारीकियों को महिला स्वयं सहायता समूह को विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही उन्होनें कहां कि आने वाले दिनों में इनके द्वारा बटेर पालन, कड़कनाथ मुर्गी पालन, मछ्ली पालन गौठान में ही करके अतिरिक्त आय का जरिया बंनाने की बात कहकर प्रोत्साहित किया। जिस पर खुषी जाहिर करतेे हुए मंत्री प्रतिनिधि द्वारा विधायक मद से राशि दिलवाने की बात कही गई।

ज्ञात हो कि खाद निर्माण की प्रक्रिया स्थानीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा निरंतर किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि महिला समूह द्वारा प्रथम चरण के खाद निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण कर लिया गया है, अब खाद का सैम्पल लाभांडी रायपुर जांच के लिए भेजने की प्रक्रिया जारी है, विधायक प्रतिनिधि द्वारा महिलाओं को कृषि पंचाग का वितरण और 20 किलों केचुआ का वितरण किया गया है।

ADVERTISEMENT