अपने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मैचों में भाग लेने से रोक सकते हैं क्लब : फीफा
साओ पाउलो । विश्व फुटबॉल की शीर्ष नियंत्रक संस्था (फीफा) ने कहा है कि कोरोना महामारी के कठिन हालातों को देखते हुए क्लब इस साल के अंत तक अपने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मैचों में भाग लेने से रोक सकते हैं। फीफा ने अमेरिकी विश्वकप क्वालीफायर्स के शुरुआती दौर के दो मुकाबलों से पहले यह बात कही है। फीफा के अनुसार क्लबों को अपने खिलाड़ियों को छोड़ने की जरूरत नहीं है। अगर उन्हें उस देश का दौरा करना है जहां उनके लिये कम से कम पांच दिन तक पृथकवास पर रहना जरुरी हो। फीफा ने कहा कि अगर खिलाड़ी जिस देश से आ रहा है वहां यात्रा संबंधी प्रतिबंध लागू हों या स्थानीय सरकार कोई राहत नहीं देती है तो उस स्थिति में भी क्लब उन्हें भाग लेने से रोक सकते हैं ।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





