• Chhattisgarh
  • जब कांस्टेबल के पैर के ऊपर से गुजरा सांप…..

जब कांस्टेबल के पैर के ऊपर से गुजरा सांप…..

जब कांस्टेबल के पैर के ऊपर से गुजरा सांप…..

 

दुर्ग – जानकारी के अनुसार सुपेला थाने में खड़ी पुलिस की 112 गाड़ी में 3 दिन पहले आधी रात को अजगर घुस गया था कांस्टेबल ने सोचा अजगर सांप निकल कर भाग गया होगा. लेकिन आज सुबह कांस्टेबल के पैर के जांघ के ऊपर से अजगर सांप होते हुए पीछे सीट की तरफ साउंड बॉक्स की तरफ जाकर घुस गया वन विभाग दुर्ग वन परीक्षेत्र अधिकारी सुयश धर दीवान जी की सूचना पर नोवा नेचर की टीम के सदस्य अजय कुमार और प्रवीण जी मौके पर पहुंचे 112 की गाड़ी के अंदर सांप नजर आ रहा था. मैकेनिक को बुलाकर गाड़ी खुलवाई गई रेस्क्यू टीम ने फिर गाड़ी से अजगर को निकाला अजगर सांप 7 फीट लंबा लग रहा था अजगर सांप का रेस्क्यू करने के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी सुयश धर दीवान को सूचना दी गई उनके दिशा निर्देश पर अजगर को छोड़ा जाएगा…..

ADVERTISEMENT