- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर ने एल्डरमेनो को दिलवाया शपथ…..
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर ने एल्डरमेनो को दिलवाया शपथ…..
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने पांच एल्डरमेनो को दिलवाया गया शपथ…..
दुर्ग – विद्यायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त इद्रजीत बर्मन,सभापति राजेश यादव के समक्ष 5 नव निर्वाचित एल्डरमेनो को कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे द्वारा शपथ दिलवाया गया।नवनिर्वाचित एल्डरमेन अंशुल पाण्डेय, श्रीमती रत्ना नारमदेव, अजय गुप्ता, जगमोहन ढीमर, देव सिन्हा थे।इस दौरान मौजूद पार्षद मदन जैन,एल्डरमैन कृष्ण देवांगन,नीलू ठाकुर, प्रकाश गीते, सुमित वोरा,गौरव उमरे,आयुष शर्मा,सचिव शरद रत्नाकर विकास यादव के अलावा अन्य मौजूद थे।