• Chhattisgarh
  • कोरोना भ्रांतियों से बचने कोरोना विजय वेबिनार का आयोजन

कोरोना भ्रांतियों से बचने कोरोना विजय वेबिनार का आयोजन

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में कोरोना से संक्रमित लोगों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है, जो कि गहन चिंता का विषय बन गया है। जेसीआई दुर्ग-भिलाई के अध्यक्ष जेसी विवेक मालवी शाह ने बताया कि इस महामारी से बचने व इससे जुड़ी भ्रांतियों के समाधान हेतु सभी के लिए कोरोना विजय नामक वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें अंचल के प्रतिष्ठित चेस्ट फिसिशियन, पुलमोनोलॉजिस्ट तथा ब्रोंकोस्कोपिस्ट डॉ डी विवेकन पिल्लई ने सभी का मार्गदर्शन किया।
डॉ पिल्लई ने बताया कि कोरोना से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। मास्क पहन कर, 6 फ़ीट की दूरी बनाकर, नियमित व्यायाम, योग, ध्यान आदि से तथा घरेलू उपचार जैसे उचित मात्रा में पानी पीना, संतुलित आहार लेना, गिलोय, 2 मिनट तक भाप लेना आदि से इसे ठीक किया जा सकता है। उन्होंने घर मे रहते हुए 6 मिनट वाक टेस्ट के बारे में बताते हुए कहा कि अगर बिना सांस फुले व बिना छाती में दर्द के अगर हम 6 मिनट तक लगातार पैदल चल सकते है तो हमारे फेफड़े बिल्कुल सही है। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि यदि बुखार, नाक बहना, छाती में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, स्वाद या सूंघने की शक्ति कम होना जैसी कोई भी शिकायत है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। डॉ पिल्लई ने कोरोना के 5 स्टेज के बारे में बताते हुए कहा कि शुरू की 3 स्टेज तक नियमित दवाइयों तथा 14 से 17 दिनों तक होम आइसोलेशन से यह ठीक हो जाता है। आगे की 2 स्टेज में ही नेज़ल ऑक्सीजन, गहन चिकित्सा की आवश्यकता पड़ती है। अंत मे उन्होंने बताया कि इससे घबराने की जरूरत नही है बल्कि मास्क तथा सामाजिक दूरी बनाकर हम आसानी से कोरोना से बच सकते हैं।
दुर्ग एस पी श्री प्रशांत ठाकुर जी ने अपने सन्देश में कहा मास्क ही ब्रम्हास्त्र है एवं लोग पुलिस के डर से नहीं बल्कि स्वयं की सुरक्षा ,अपने परिवार जिले राज्य व देश को सुरक्षित रखने मास्क का उपयोग करें,दुर्ग प्रशासन महामारी से निपटने हर किसी से कंधे से कन्धा मिला कर खड़ा है,
दुर्ग नगर निगम महापौर श्री धीरज बाकलीवाल जी ने शहर की जनता को अपने सन्देश में कहा जागरूकता से ही हम कोरोना के खिलाफ जंग लड़ व जीत सकते हैं व श्री बाकलीवाल ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा अपने प्रतिष्ठानों में मास्क अनिवार्य करें।
नवदृष्टि फाउंडेशन को ओर से कुलवंत भाटिया ने अपनी संस्था द्वारा किए जा रहे नेत्रदान देहदान व पर्यावरण के कार्यों में ऊर्जावान लोगों से संस्था से जुडऩे को अपील की राज आढ़तिया ने इस कठिन समय में लोगों से रक्तदान व प्लाज़्मा डोनेट कर महामारी से निपटने सहयोग माँगा। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अशोक राठी ने व्यापारियों से स्वयं सुरिक्षत रहने व अपने ग्राहकों को जागरूक करने को अपील की।
जेसीआई दुर्ग-भिलाई ने यह आयोजन नगर की अन्य संस्थाएं नवदृष्टि फाउंडेशन, इंदिरा मार्किट एसोसिएशन, चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं कैट के संयुक्त तत्वावधान में किया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसका लाभ पहुंचाया जा सके। कार्यक्रम का संचालन जेसी अनिल बल्लेवार ने किया जो सभी उक्त संस्थाओं से मुख्य रूप से जुड़े हुए हैं। जेसी अनिल बल्लेवार ने हर्षपूर्वक बताया कि इस कार्यक्रम हेतु न सिर्फ भारत से बल्कि स्वीडन, कनाडा, कतर व अन्य देशों से 1000 से ज्यादा परिवारों ने पंजीयन कर लाभ उठाया तथा इसे सभी के लिए निशुल्क रखा गया था। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दौरान जेसी योगेश राठी, जेसी कर्मेन्द्र त्यागी, जेसी आशीष तेलंग व जेसी गौतम देशलहरा का भरपूर तकनीकी सहयोग प्राप्त हुआ।
यह कार्यशाला लगभग एक घंटे चली व इसके पश्चात सवाल जवाब का भी दौर चला जिसमें डॉ पिल्लई ने सभी के सवालों का विस्तार से जवाब दिया तथा कोई भी जरूरत होने पर कभी भी उनसे संपर्क करने के लिए प्रेरित भी किया।
कार्यक्रम के टेक्निकल प्रभारी योगेश राठी ने जानकारी दी की जो इस वेबिनार में शामिल नहीं हो सका उनके लिए पूरा वीडियो फेसबुक व यू ट्यूब पर उपलब्ध है
संस्था के पूर्वाध्यक्ष जेसी सीपी गजवानी जी ने कहा कि उक्त कार्यक्रम वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत थी तथा इसे अटेंड करने के पश्चात निश्चित रूप से कोरोना से संबंधित समस्त भ्रांतियां भी दूर हो गई होगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दिलीप मारोटी, अशोक राठी, प्रहलाद रूंगटा, सनी मोहनानी, जेसी कमलेश राजा, जेसी रजनीश जायसवाल, विनीत जैन, राज आढ़तिया, कुलवंत भाटिया, जितेंद्र हासवानी, रितेश जैन,हरमन दुलाई, पवन बडज़ात्या, मोहम्मद अली हिरानी आदि का विशेष सहयोग मिला। जेसीआई दुर्ग-भिलाई के सचिव जेसी शरद गर्ग ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

ADVERTISEMENT