• Chhattisgarh
  • नोडल अधिकारी के निर्देश पर, निगम क्षेत्र में संचालित फीवर क्लिनिक की हो रही है नियमित मॉनिटरिंग

नोडल अधिकारी के निर्देश पर, निगम क्षेत्र में संचालित फीवर क्लिनिक की हो रही है नियमित मॉनिटरिंग

प्रतिदिन के निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार कर रहे अधिकारी

भिलाई नगर. नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत कोरोना की जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा फीवर क्लीनिक में व्यवस्था की गई है! जहां पर कोरोना के लक्षण आने पर जांच कराया जा सकता है! आयुक्त सह नोडल अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर प्रतिदिन जोन आयुक्तों द्वारा फीवर क्लीनिक की रिपोर्ट तैयार की जा रही है! आयुक्त श्री रघुवंशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जांच प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का व्यवधान न आए इस संबंध में किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर तत्काल इसकी सूचना देवे! फीवर क्लिनिक के निरीक्षण में जोन के अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार की जा रही है! रिपोर्ट में हॉस्पिटल निरीक्षण का समय, हॉस्पिटल खुलने का समय, कुल स्टॉफ की उपस्थिति, अनुपस्थित स्टॉफ, जांच कराए गए व्यक्तियों की संख्या, जांच प्रारंभ होने का समय, जांच के लिए कुल प्राप्त फार्म की संख्या, कुल पॉजिटिव केस, कुल नेगेटिव केस, ड्यूटी में उपस्थित चिकित्सक द्वारा जारी रिपोर्ट, मेडिकल किट जारी किए जाने वालों की संख्या, हॉस्पिटल से रेफर होने वाले की संख्या, होम आइसोलेशन में रह रहे पॉजिटिव मरीजों की संख्या, इत्यादि की जानकारी प्रतिदिन एकत्रित की जा रही है! नोडल अधिकारी श्री रघुवंशी ने भिलाई शहर में संचालित फीवर क्लीनिक में कोरोना की जांच की समय अवधि में वृद्धि की है! नागरिकों को सुविधा देने के उद्देश्य से प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक प्रथम पाली में तथा दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक द्वितीय पाली में कोरोना टेस्टिंग एवं सैंपल लेने का कार्य किया जाएगा! नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत संचालित फीवर क्लीनिक, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठ धाम, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोसानगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छावनी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुर्सीपार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोहका, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैशाली नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जुनवानी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बापू नगर में संचालित है! निगम के माध्यम से फीवर क्लीनिक में प्रतिदिन तीन से चार बार सैनिटाइजिंग की जा रही है, अस्पताल परिसर में साफ सफाई रखा जा रहा है, सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए कुछ अस्पतालों में बैरिकेडिंग की गई है! आयुक्त श्री रघुवंशी प्रतिदिन इन अस्पतालों की फीडबैक लेकर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे है!

ADVERTISEMENT