• Chhattisgarh
  • crime
  • आरक्षक से सब इंस्पेक्टर तक का सफर… बेहतर यादों के साथ… आज हो रहे हैं रिटायर…..

आरक्षक से सब इंस्पेक्टर तक का सफर… बेहतर यादों के साथ… आज हो रहे हैं रिटायर…..

दुर्ग – लगभग 38 सालो का सफर अलग-अलग थानों में पदस्थ रहे पुलिस विभाग में श्री यादव आज हो रहे हैं सेवनिर्वित… कहते हैं इंसान के जीवन में भावुक पल कई बार आता है! परंतु एक ऐसा समय रिटायरमेंट के दौरान भी आता है जब इंसान भावुक हो उठता है. अपने कार्यकाल के रिटायरमेंट के समय वह इंसान उन खट्टे मिट्ठे यादों को तरोताजा करने के लिए एकांत मन से जरूर चिंतन करता है…अपनी सेवा के दिनों को याद कर वह अपनी यादों में कुछ पल के लिए डूब सा जाता है मन ही मन पुरानी बातें याद आने लगती है व पुरानी यादें और तरोताजा हो उठती है…जी हां हम बात कर रहे हैं आज एक ऐसे व्यक्तित्व की जो आज पुलिस विभाग से रिटायर हो रहे हैं त्रिलोकी नाथ यादव जो साल 1982 में पुलिस विभाग में शामिल हुए. ट्रेनिंग ग्वालियर में हुई फिर पोस्टिंग अलग-अलग जगह पर होते हुए दुर्ग जिले पहुंचे जहां दुर्ग जिले के विभिन्न थानो जैसे पाटन, सुपेला, जामुल, खुर्सीपार, छावनी आदि थानो में पदस्थ रहे.वही आरक्षक से भर्ती होकर एसआई पर आज रिटायर हो रहे हैं. अभी दुर्ग के जामुल थाना में पदस्थ हैं आज पुलिस विभाग से रिटायर हो रहे हैं जामुल थाने से. पुलिस विभाग में बेहतर कार्य करते हुए बिताये 38 साल और आज रिटायरमेंट वाला दिन भी आ गया…. लगभग 38 साल के लंबे कार्यकाल के दौरान खट्टे मीठे यादें उनके मन में जरूर रही होंगी. 38 साल का कार्यकाल कैसे बीता श्री यादव ने बताया की पता ही नहीं चला. कब रिटायरमेंट का समय आ गया..अपने उन दिनों के यादों को याद करके जरूर मन भर गया . पर जब एक इंसान किसी कार्य को जॉइन करता है तो एक दिन रिटायरमेंट वाला दिन भी आ जाता है, सभी के जीवन में अमूमन ऐसा ही हैं… श्री यादव  30 सितंबर पुलिस विभाग से हो रहे हैं सेवानिर्वित….

ADVERTISEMENT