• Uncategorized
  • युवक-युवती का परिचय सम्मेलन 29 नवंबर को……

युवक-युवती का परिचय सम्मेलन 29 नवंबर को……


*साहू युवक-युवती का परिचय सम्मेलन 29 नवंबर को*

दुर्ग – प्रेम लाल साहू नेे बताया साहू संघ दुर्ग का आवश्यक बैठक विगत दिवस साहू सदन केला बाड़ी दुर्ग में रखा गया था l मास्क और सेनेटाईजर के अनिवार्यता के साथ बैठक हाल में प्रवेश दिया गया तथा सोशियल डिस्टेंस में बैठक व्यवस्था की गयी थी.

बैठक जिलाध्यक्ष-राजेश साहू के अध्यक्षता में संपन्न हुआ, बैठक का संचालन महासचिव-प्रेम लाल साहू ने, किया l बैठक में मासिक आय व्यय प्रस्तुत किया गया, विभिन्न प्रकोष्ठों के कार्य प्रगती की जानकारी ली गई तथा प्रतिवर्ष अनुसार युवक-युवती परिचय सम्मेलन के संबंध में चर्चा किया गया तथा 29 नवंबर 2020 को *परिचायिका* पत्रिका प्रकाशन किया जाना निर्धारित किया गया l
युवक-युवती एवं सामाजिक विज्ञापन के पंजीयन के लिए अंतिम तिथि 08 नवंबर 2020 को है तथा विलंब शुल्क 50 रू. के साथ 22 नवंबर 2020 के शाम 5 बजे तक स्वीकर किया जाएगा l प्रति युवक-युवती का पंजीयन शुल्क 400/-रु. तथा विज्ञापन के लिए फूल पेज 3000/- रू. एवं हाफ पेज के लिए 1500/- निर्धारित किया गया हैl
6लाक डाउन को दृष्टिगत रखते हुए ऑन लाइन पंजीयन की सुविधा रखी गई है l rajesh.sahu.rs267@gmail.com ईमेल मे भरा हुआ पंजीयन पत्रक भेज सकते हैं तथा शुल्क की राशि को गूगल पे या फोन पे इस नंबर 9827191267 पर कर सकते है l फेस बुक पर भी सम्पूर्ण जानकारी व पंजीयन फॉर्म उपलब्ध है l
परिचारिका के प्रकाशन के लिए मुख्य सम्पादक-महासचिव प्रेम लाल साहू को बनाया गया है तथा सह संपादक-कार्यालय सचिव, मनोज साहू को बनाया गया हैl सम्पादकीय सदस्य-यतीश साहू, श्रीमती मंजू साहू, श्रीमती दिव्या कलिहारी, जगदीश दीपक, राम ख़िलावन साहू, देवेन्द्र साहू, शोभा राम साहू, योग राम साहू, सेवा राम साहू, बहुरन साहू, व गंगाधर साहू को नियुक्त किया गया है l
कोरोना काल (वैश्विक महामारी) के इस दौरान परिचारिका का प्रकाशन मांगलिक कार्य के लिए मिल का पत्थर साबित होगी, इसलिये समय को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक पंजीयन कराये….

ADVERTISEMENT