• Chhattisgarh
  • दमकल टीम द्वारा रामानुजनगर पहुंच कर शासकीय कार्यालय सहित मंत्री व विधायक बंगला का किया गया सेनिटाईजेशन

दमकल टीम द्वारा रामानुजनगर पहुंच कर शासकीय कार्यालय सहित मंत्री व विधायक बंगला का किया गया सेनिटाईजेशन

सूरजपुर. सूरजपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते आंकड़े को लेकर कलेक्टर श्री रणवीर शर्मा ने जिले के दमकल टीम को तैनात रहने को निर्देश दिये हैं। साथ ही दमकल की बेहतर कार्य को लेकर सावधानी पूर्वक सेनेटाइज कार्य करने को कहा जिले में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज में वृद्धि पाए जाने पर दमकल की टीम को हर मौके पर अलर्ट रहने के लिए निर्देश दिए हैं ताकि प्राप्त सूचना के अनुसार तत्काल उस जगह पर पहुंच कर संयुक्त टीम द्वारा सैनिटाइज का कार्य सुचारू रूप किया जा सके। इसी के परिपालपन में जिला अग्निशमन अधिकारी श्री वी.क.े लकड़ा के नेतृत्व में दमकल प्रभारी विकास शुक्ला ने जिले में कंटेन्मेंट जोन एरिया को अपने दमकल टीम के साथ वृहद पैमाने पर सेनेटाइज का कार्य किया जा रहा है जिसमें आज रामानुजनगर क्षेत्र पहुंच कर देवनगर हाॅस्पिटल, कंटेन्मेंट जोन देवनगर, विधायक बंगला, जनपद कार्यालय, तहसील कार्यालय, थाना परिसर, समुदायिक हाॅस्पिटल, समस्त कंटेन्मेंट जोन रामानुजनगर, मंत्री बंगला, बस स्टैण्ड, ट्रांजिस्ट हाॅस्टल को अग्निशमन आपातकालीन सेवा दमकल प्रभारी विकास शुक्ला द्वारा अपने टीम के साथ सेनेटाइज कार्य किया गया हैं। जिसमें वाहन चालक छगनलाल राजवाड़े, ब्रिज बिहारी गुप्ता, मेजर देवकुमार ,फायर सहायक छत्रपाल सिंह, सोमारसाय, सुखलराम, रामध्यान किंडो ,राहुल साहू सहित दमकलकर्मियों द्वारा कोरोना के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए विभिन्न शासकीय कार्यालयों एवं विधायक व मंत्री के बंगला को विधिवत सेनिटाईज किया गया।

ADVERTISEMENT