• breaking
  • दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में पीएम मोदी भी, आयुष्मान एकमात्र बॉलीवुड अभिनेता

दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में पीएम मोदी भी, आयुष्मान एकमात्र बॉलीवुड अभिनेता

न्यूर्याक । अमेरिका की मशहूर पत्रिका टाइम ने दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जगह दी है। पीएम मोदी को अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ शामिल किया गया है। इस लिस्ट में शामिल भारतीय लोगों में बॉलीवुड एक्‍टर आयुष्‍मान खुराना, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, एचआईवी पर रिसर्च करने वाले रविंदर गुप्‍ता और शाहीन बाग धरने में शामिल बिल्किस का नाम भी है।
टाइम मैगजीन ने पीएम मोदी के बारे में लिखा लोकतंत्र के लिए सबसे जरूरी स्‍वतंत्र चुनाव नहीं है। इसमें केवल यह पता चलता है कि किसे सबसे अधिक वोट मिला है। भारत 7 दशकों से अधिक समय से दुनिया का सबसे बड़ा लोक‍तंत्र रहा है। भारत की 1.3 अरब की आबादी में ईसाई, मुस्लिम, सिख, बौद्ध, जैन और अन्‍य धर्मों के लोग शामिल हैं।
टाइम मैग्जीन ने इससे पहले अपने एक आर्टिकल में पीएम मोदी की तारीफ भी की थी। मैग्जीन ने ‘मोदी हैज यूनाइटेड इंडिया लाइक नो प्राइम मिनिस्टर इन डेकेड्स’ यानी मोदी ने भारत को इस तरह एकजुट किया है जितना दशकों में किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया शीर्षक से बड़ा आर्टिकल छापा था। इस आर्टिकल को मनोज लडवा ने लिखा है, जिन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान ‘नरेंद्र मोदी फॉर पीएम’ अभियान चलाया था। उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी की सामाजिक रूप से प्रगतिशील नीतियों ने तमाम भारतीयों को जिनमें हिंदू और धार्मिक अल्पसंख्यक भी शामिल हैं, को गरीबी से बाहर निकाला है। यह किसी भी पिछली पीढ़ी के मुकाबले तेज गति से हुआ है।
पीएम मोदी के साथ इस सूची में एकमात्र भारतीय अभिनेता आयुष्‍मान खुराना को स्थान दिया गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा टाइम की इस लिस्‍ट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ताइवान की राष्‍ट्रपति त्‍साई इंग वेन, कमला हैरिस, जो बाइडन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल समेत दुनियाभर के कई नेता शामिल हैं। आयुष्‍मान इस साल इस लिस्‍ट में शामिल होने वाले अकेले भारतीय अभिनेता हैं।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस गौरव को प्राप्‍त करने की जानकारी दी। एक्टर ने लिखा टाइम मैगजीन द्वारा जारी विश्‍व के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्‍ट में शामिल होकर गौरव की अनुभूति हो रही है। आयुष्‍मान के फैंस इस सम्‍मान से बेहद खुश हैं और उन्‍हें बधाई दे रहे हैं। दो घंटे में आयुष्‍मान की इस पोस्‍ट को कई लाख लोगों ने लाइक किया है। दीपिका पादुकोण ने भी आयुष्मान की तारीफ की है।

ADVERTISEMENT