• Chhattisgarh
  • health
  • होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को दिया जा रहा काढ़े का पैकेट, कचांदुर कोविड सेंटर के लिए बनाकर भेजा जाएगा काढ़ा….

होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को दिया जा रहा काढ़े का पैकेट, कचांदुर कोविड सेंटर के लिए बनाकर भेजा जाएगा काढ़ा….

 

*होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को दिया जा रहा काढ़े का पैकेट, कचांदुर कोविड सेंटर के लिए बनाकर भेजा जाएगा काढ़ा*

*- जिला पंचायत में हुई बैठक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, केनरा बैंक ने भी काढ़े की सामग्री के लिए किया सहयोग*
दुर्ग – जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को काढ़ा वितरित किया जा रहा है। यह मेडिकल किट के साथ प्रदान किया जा रहा है। अब कचांदुर कोविड सेंटर के मरीजों के लिए आयुष विभाग द्वारा काढ़ा बनाकर भेजा जाएगा। इस संबंध में जिला पंचायत में हुई बैठक में विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई। जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक ने कहा कि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में काढ़ा की विशेष भूमिका होती है। इस संबंध में कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने विशेष निर्देश दिये हैं। इसके अनुपालन में आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए काढ़ा उपलब्ध कराने का काम हो रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन आयुष विभाग को काढ़े की सामग्री उपलब्ध करा रहा है। इसके माध्यम से मेडिकल किट के साथ होम आइसोलेशन वाले मरीजों को सूखा काढ़ा वितरित किया जा रहा है। कचांदुर कोविड केयर सेंटर के मरीजों के लिए भी काढ़ा आयुष विभाग द्वारा बनाकर उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर प्रियंका वर्मा, दिव्या वैष्णव, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. केके शर्मा, विशेषज्ञ आयुष डाॅ. जया साहू भी उपस्थित थे। डाॅ. साहू ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में भर्ती 93 मरीजों के लिए काढ़ा बनाकर भेजा जाएगा। इसके साथ ही यहां कार्यरत स्टाफ के लिए भी काढ़े की व्यवस्था की जाएगी। इस प्रकार 133 लोगों तक काढ़ा बनाकर भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि इसके लिए दस किलो सोंठ, पांच किलो काली मिर्च, पांच किलो हल्दी, पांच किलो मुलैठी, पांच किलो दालचीनी आयुष विभाग को प्रशासन द्वारा दिया गया है। इसके लिए आयुष विभाग को गिलोय वन विभाग की ओर से तथा उद्यानिकी विभाग की ओर से प्राप्त हुआ। इसके साथ ही पांच किलोग्राम तुलसी भी उद्यानिकी विभाग की ओर से प्राप्त हुई। आयुष विभाग को काढ़ा वितरण के लिए कुछ सहयोग आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, केनरा बैंक ने भी किया। उल्लेखनीय है कि आयुष विभाग द्वारा निरंतर वार्डों में कैंप लगाकर काढ़े का वितरण भी किया जा रहा था।

ADVERTISEMENT