• Chhattisgarh
  • अंतत:बिलासपुर में भी हुई लॉकडाउन की घोषणा 22 से 28 सितंबर सख्त नियमों के तहत बंद रहेंगी दुकानें

अंतत:बिलासपुर में भी हुई लॉकडाउन की घोषणा 22 से 28 सितंबर सख्त नियमों के तहत बंद रहेंगी दुकानें

सावधान पहले से अधिक रहेगी सख्ती सिर्फ जरूरत की वस्तुओं के लिए समय निर्धारित!
बिलासपुर। लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। बिलासपुर के नगरी निकाय क्षेत्र के अलावा रतनपुर, तखतपुर बोदरी बिल्हा ,कोटा मल्हार में भी 22 सितंबर सुबह 5:00 बजे से लेकर 28 सितंबर रात 12:00 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है । इन सभी इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पहले से सख्त लॉकडाउन रहेगा, जिसमें रायपुर की ही तरह सभी सरकारी अद्र्ध सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहेंगे। जेल अग्निशमन सेवाएं एटीएम प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेलवे टेलीकॉम इंटरनेट पोस्टल बिजली पेयजल सफाई कर्मियों को इससे छूट दी गई है। इस दौरान जहां मेडिकल दुकानें अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे तो वहीं बैंकों का संचालन सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक ही होगा। पेट्रोल पंप सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक ही खुलेंगे।मिल्क पार्लर सुबह 6:00 से सुबह 8:00 और शाम 5:00 से 6:30 बजे तक खुलेंगे। पशु चारा और पेट शॉप सुबह 6:00 से 8:00 और शाम 5:00 से 6:30 बजे तक खोले जाएंगे। एलपीजी सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग के साथ होम डिलीवरी की जाएगी। केवल चिकित्सकीय उपयोग के लिए ही वाहनों को परिवहन की अनुमति होगी। औद्योगिक संस्थान भी सशर्त कैंपस के भीतर ही मजदूरों से काम करा पाएंगे।
इस दौरान सभी स्थानों पर शराब दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी ।धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सभा जुलूस सब पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ।लगातार बढ़ते कोरोना के कारण अब तक बिलासपुर में 5834 मरीज सामने आए हैं जिनमें से 68 की मौत हो चुकी है। हर दिन 300 से 500 मरीज चिन्हित हो रहे हैं, जिसे देखते हुए आखिरकार बिलासपुर में भी लॉकडाउन लगाने का फैसला लेना पड़ा।

ADVERTISEMENT