- Home
- Chhattisgarh
- health
- अतुल चंद साहू ने CM से दुर्ग संभाग मे निजी पैथालॉजी लैबो को भी COVID-19 टेस्ट की सुविधा देने की मांग की…
अतुल चंद साहू ने CM से दुर्ग संभाग मे निजी पैथालॉजी लैबो को भी COVID-19 टेस्ट की सुविधा देने की मांग की…
भिलाई – कांग्रेस कार्यकर्ता अतुल चंद साहू ने CM से दुर्ग संभाग मे निजी पैथालॉजी लैबो को भी COVID-19 टेस्ट की सुविधा देने की मांग की…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजे मेल मे उन्होने लिखा है कि सर्वप्रथम मैं आपको साधुवाद देता हूं कि आपके द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता को COVID-19 की RTPCR और Antigen टेस्ट को निजी पैथालॉजी लैबो में न्यूनतम दरो में सुविधा मुहैया कराया गया।
मेरा आपसे आग्रह है कि दुर्ग संभाग में कोविड के मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, क्योंकि दुर्ग संभाग के अंदर किसी भी निजी पैथालॉजी लैब में कोविड 19 टेस्ट की सुविधा उपलब्ध नही है।
दुर्ग संभाग के अंदर अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ कई निजी लैब उपलब्ध है, जहां पर यह जांच संभव हो सकता है। जिसके प्रारंभ होने से मरीजों को सुविधा हो जाएगी साथ ही साथ गैर सरकारी कर्मचारियों को रोजगार भी उपलब्ध रहेगा।
अतुुुुल चंद साहू ने वैशाली नगर विधानसभा भिलाई दुर्ग संभाग के समस्त जनता की तरफ से मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि दुर्ग संभाग के निजी लैबो को चिन्हांकित कर , राज्य शासन द्वारा जारी किए गए दरो में कोविड 19 के जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।